भास्कर न्यूज़ एजेंसी(अयोध्या )
राम मंदिर के साथ सेवा का आयाम गढ़ रहे है आचार्य किशोर कुणाल ने अब रामलला का दर्शन करने आने वाले भक्तों के लिए अल्पाहार की सुविधा देने का भी निर्णय लिया है। अब मंदिर की रसोई में रोज सुबह भक्तों को कचौड़ी और इमली की चटनी वाले आलू दम के साथ जलेबी भी मिलेगी। यह सुविधा मंदिर अमावा राज मंदिर ट्रस्ट आगामी 6 दिसंबर को राम विवाह के पावन अवसर के दिन से आरंभ करने जा रहे है।
करीब 45 लाख से अधिक श्रद्धालु अब तक भोजन कर चुके हैं
पूर्व आइपीएस अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल के संयोजन में रामलला के दर्शन मार्ग पर स्थित अमावा राम मंदिर की राम रसोई से पूरी भव्यता से चल रही है। 9 नवंबर 2019 को रामलला के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आने के बाद से ही शुरू राम रसोई में अब तक करीब 45 लाख से अधिक श्रद्धालु निशुल्क भोजन कर चुके हैं।
राम रसोई में पहले केवल एक समय भोजन कराया जाता था, किंतु इस वर्ष 16 मार्च से दोनों समय रामलला के दर्शनार्थियों को भोजन कराया जाता है।