हरदोई (लक्ष्मीकान्त पाठक)आज विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास व पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी खण्ड विकास अधिकारी आदर्श ग्रामों से सम्बंधित प्रपत्र 1 व 2 समाज कल्याण विभाग (विकास) को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। प्रपत्र उपलब्ध कराने में सबसे फिसड्डी रहने पर उन्होंने बीडीओ बिलग्राम, माधोगंज व सांडी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। वर्ष 2020-21 के बिरौरी ग्राम का प्रपत्र 3 अभी तक प्राप्त न होने पर उन्होंने बीडीओ बिलग्राम को कड़ी फटकार लगाते हुए सचिव को निलंबित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की नियमित समीक्षा की जाये। उन्होंने आगे कहा कि मुख़्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त किये जाएं। इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। फेमिली आईडी बनाने के कार्य में तेजी लायी जाये। स्वीकृति को लंबित न रखा जाये। बीडीओ टड़ियावां, मल्लावां, कछौना, बिलग्राम व सांडी से कम आवेदन पर उन्होंने नाराजगी जतायी तथा तत्काल वेतन रोकने के निर्देश दिए तथा शासन को रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुधार न होने पर सबसे फिसड्डी रहने वाले बीडीओ के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप समूह गठन का कार्य पूरा किया जाये। अच्छा कार्य करने वाले 7 बीएमएम को प्रशस्ति पत्र देने के निर्देश दिए। बैंक में समूहों का खाता खोलने में विलम्ब न किया जाये। सीसीएल के लक्ष्य को जल्द पूरा किया जाये। बैंको का सहयोग न मिलने पर तत्काल सूचित किया जाये। सभी लखपति दीदी का आजीविका रजिस्टर बनाने का कार्य जल्द पूरा किया जाये। मनरेगा की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर के कार्य में तेजी लायी जाये। प्रत्येक ग्राम में कम से कम एक अमृत सरोवर चिन्हित किया जाये। गौशालाओं की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि सचिव द्वारा इनका नियमित निरीक्षण किया जाये। तथा निरीक्षण से सम्बंधित रिपोर्ट प्राप्त की जाये। प्रत्येक गौशाला में कम से कम चार कैमरे अवश्य लगवाए जाएं। सभी निर्मित राशन की मॉडल शॉप को ग्राम पंचायत को हैण्डओवर कराया जाये। लोकार्पण कार्यक्रम में स्थानीय जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाये। नयी चयनित मॉडल शॉप का निर्माण जल्द कराया जाये। भूमि चिन्हीकरण का अवशेष कार्य जल्द पूरा कराया जाये। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को किश्त ससमय जारी की जाये। उन्होंने कहा कि मुख़्यमंत्री आवास योजना के आवासों को ससमय पूर्ण कराया जाये। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी कमलेश कुमार व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
–