योगी सरकार में जुझारू आईएएस: राल्लपल्ली जगत साँई गांव-गांव जाकर सुन रहे लोगों की चबूतरे पर बैठकर समस्याएं,जीत रहे है दिल
भास्कर न्यूज एजेंसी
ब्यूरो चीफ अनुपम कुमार की रिपोर्ट
बाराबंकी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के सुशासन का एक अनोखा उदाहरण देखने को मिल रहा है। बाराबंकी के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी नवाबगंज राल्लपल्ली जगत साँई (IAS) अपनी कुर्सी छोड़कर चबूतरे पर जाकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। “प्रशासन गांव की ओर” अभियान के तहत उन्होंने ग्राम-सेमरी, परगना-प्रतापगंज, तहसील नवाबगंज में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं और तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए।
*ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण:-*
सुशासन सप्ताह 2024 के अंतर्गत आयोजित इस चौपाल में राल्लपल्ली जगत साँई ने ग्रामीणों की भूमि विवाद, राशन कार्ड, पेंशन, और सरकारी योजनाओं से संबंधित समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिकायतों का निस्तारण शीघ्र और पारदर्शी तरीके से किया जाए।
इस अभियान में तहसीलदार शरद सिंह ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और मौके पर ही कई समस्याओं का समाधान किया।
*गांव-गांव में प्रशासनिक सेवा का मॉडल*:-
राल्लपल्ली जगत साँई का यह प्रयास ग्रामीणों को यह विश्वास दिलाने में सफल हो रहा है कि सरकार उनके साथ खड़ी है। चौपाल के दौरान, उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद किया और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने की प्रतिबद्धता दिखाई।
*ग्रामीणों की प्रतिक्रिया:-*
ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “पहली बार ऐसा लग रहा है कि प्रशासनिक अधिकारी हमारे द्वार पर आकर हमारी बात सुन रहे हैं।” कई लाभार्थियों ने कहा कि उनकी समस्याओं का समाधान त्वरित और प्रभावी तरीके से हो रहा है।
लोक शिकायत निवारण और सेवा सुधार की नई मिसाल
“प्रशासन गांव की ओर” अभियान का उद्देश्य सिर्फ समस्याओं का समाधान करना ही नहीं, बल्कि ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देना और उन्हें इसका लाभ दिलाना भी है। इस चौपाल ने सरकारी सेवाओं को ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने की दिशा में एक नया मानदंड स्थापित किया है।
राल्लपल्ली जगत साँई का यह समर्पण और सेवा भाव सुशासन के वास्तविक अर्थ को साकार कर रहा है। उनके प्रयास न केवल सरकार की योजनाओं को जमीन पर लागू कर रहे हैं, बल्कि प्रशासन और जनता के बीच एक मजबूत सेतु भी बना रहे हैं।