सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री का जन्मदिन
हरदोई ( लक्ष्मीकांत पाठक)पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय श्री अटल बिहारी बाजपेई जी के जन्म दिवस के अवसर पर आज विवेकानंद सभागार में सुशासन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान लोक भवन लखनऊ में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा भूपेंद्र चौधरी ने पूर्व प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सुशासन का तात्पर्य प्रत्येक व्यक्ति के अनुकूल संवेदना है। पूर्व प्रधानमंत्री जी ने सुशासन के लक्ष्य को हासिल कर के दिखाया। पिछले आठ वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर हुए हैं। मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि सुशासन सप्ताह के दौरान बड़ी संख्या में सर्विस डिलीवरी से सम्बंधित आवेदन निस्तारित किये गए। लोगों की समस्याओं का निराकरण किया गया। सरकार ने सुरक्षा व भ्रष्टाचार के मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनायी है। जनपद स्तरीय कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रेमावती पीके वर्मा रहीं। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जी का राष्ट्र निर्माण में अमूल्य योगदान है। सुशासन दिवस का उद्देश्य लोगों को उनकी जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करना है। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री का पक्ष व विपक्ष दोनों सम्मान करते थे। आज की सड़कों के जाल की परिकल्पना उन्ही की थी। सुशासन सप्ताह के दौरान सुशासन पर आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को आज पुरस्कृत किया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्रा शिवांगी पाण्डेय , द्वितीय स्थान सीएसएन पीजी कॉलेज की छात्रा निशा राठौर व तृतीय स्थान महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्रा अंजली ने प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एएसवीवी इंटर कॉलेज की छात्रा रोशनी, द्वितीय स्थान रफ़ी अहमद किदवई इंटर कॉलेज के छात्र शिवांश दीक्षित व तृतीय स्थान श्री बाबूराम भारतीय इंटर कॉलेज पाली की छात्रा प्रज्ञा ने प्राप्त किया। काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सीएसएन पीजी कॉलेज के छात्र अनमोल शुक्ला, द्वितीय स्थान महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र सूरज मिश्रा व तृतीय स्थान महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्रा अमृता सिंह ने प्राप्त किया। प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वालों को 10 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने वालों को 5 हजार व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को 2500 रूपये का पुरस्कार मुख्य अतिथि के कर कमलों से दिया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, जनपदीय अधिकारी, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य व प्रतियोगिताओं के प्रतिभागी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री का जन्मदिन
16