अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम वितरण के साथ ही 14 जनवरी तक स्कूलों में किया गया शीत अवकाश घोषित
भास्कर न्यूज : –
रिपोर्टर जयपाल सिंह यादव
कायमगंज /फर्रुखाबाद
परिषदीय विद्यालयों में अर्ध बार्षिक परीक्षा पूर्ण होने के बाद परीक्षा पुस्तिकाओं की जांच एवं अंकतालिका के साथ ही परीक्षा सीट तैयार हो गई । इसके उपरांत छात्र / छात्राओं को रिजल्ट कार्ड वितरित किए गये । यह कार्य लगभग हर विद्यालय में पूरा कर लिया गया । आज ही ब्लाक कायमगंज के प्राथमिक विद्यालय मदारपुर में परीक्षा फल वितरण के साथ ही शासन के निर्देशानुसार शीतकालीन अवकाश की भी घोषणा की गई । परीक्षाफल फल घोषित होने पर मेधावी बच्चे पुरुस्कृत किए गए । जिनमें प्रथम स्थान प्राप्त चांदनी, रीतिका, अनामिका, रितिक को ज्योमेट्री बॉक्स देकर तथा सभी बच्चों को मिठाई खिलाकर उत्साह वर्धन कर सम्मानित किया। प्रधानाध्यापक राजकिशोर शुक्ल ने कहा कि जो बच्चे स्थान पाने से बंचित रह गए उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं,वह और अधिक मेहनत करके अधिक अंक लेकर सम्मान प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अब कक्षा में फेल होने पर अगली कक्षा में प्रवेश नहीं मिलेगा और उन्हें फिर कक्षा 5 में ही पढ़ना होगा। इसलिए अधिक मेहनत करने की जरूरत है। नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र वितरित किए गए।परीक्षा फल घोषित करने के साथ ही आगामी 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश के चलते स्कूल बंद रहने की सूचना दी गई। प्र० अ० श्री शुक्ला ने बच्चों से कहा कि अवकाश के समय का आप सभी बच्चे सद्पयोग कर घर पर भी रिवीजन कर पढ़ाई करने का क्रम जारी रखें ।
अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम वितरण के साथ ही 14 जनवरी तक स्कूलों में किया गया शीत अवकाश घोषित
27
previous post