भीषण सर्दी के मौसम में अलाव जलाए जाने तथा नपा से संबंधित अन्य समस्याओं के निराकरण हेतु सौंपा ज्ञापन
-ज्ञापन अवसर पर किसान नेताओं ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस ओर ध्यान नहीं दिया तो विरोध स्वरूप अधिशाषी अधिकारी का पुतला दहन किया जाएगा
भास्कर ब्यूरो
रिपोर्टर जयपाल सिंह यादव
कायमगंज / फर्रुखाबाद
भीषण शीत लहर के बावजूद भी नगर में आवश्यक स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था न होने से आक्रोशित किसान नेताओं ने जल्द ही अलाव जलाने की व्यवस्था करने की मांग की है । इसी के साथ उन्होंने नगर की अन्य समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कर ज्ञापन सौंपा । ‘
भारतीय कृषक एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल तहसील पहुंचा। जहां किसान नेताओं ने मांग करते हुए कहा कि कस्बा में सर्दी के मौसम में तिराहे, चौराहे व अन्य आवश्यक स्थानों पर कहीं भी लकड़ी नहीं डलवाई गई है। जबकि इसके लिए पूर्व में भी नगरपालिका को मांग पत्र दिया जा चुका है । इसके बाद भी प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गई। उन्होंने कहा यदि तीन दिन के अंदर लकड़ी नहीं डलवाई गई तो अधिशाषी अधिकारी का पुतला दहन किया जाएगा। किसान नेताओं ने कहा मुख्य चौराहे पर कुछ कपड़ा दुकानदारों ने नाली को पाट दिया है । जिससे नाली में साफ सफाई नहीं हो पाती। साफ सफाई के लिए नाली के ऊपर से अतिक्रमण हटाया जाए। नगरपालिका तहसील व अस्पताल के दोनों ओर फुटपाथ पर लगी अवैध दुकानें हटवाई जाएं। उन्होंने कहा यदि उनकी समस्या का हल नहीं हुआ तो 20 जनवरी को अधिशाषी अधिकारी का घेराव कर धरना प्रदर्शन कर पुतला दहन किया जाएगा। किसान नेताओं ने तीन सूत्रीय ज्ञापन नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन अवसर पर किसान नेता अमरीश शुक्ला, प्रताप सिंह गंगवार, मुन्नालाल सक्सेना, विनीत कुमार सक्सेना, रामवीर, बिंदु सिंह गंगवार आदि उपस्थित रहे।
भीषण सर्दी के मौसम में अलाव जलाए जाने तथा नपा से संबंधित अन्य समस्याओं के निराकरण हेतु सौंपा ज्ञापन
22