भास्कर न्यूज़ संवाददाता
23 फरवरी 2025
फर्रुखाबाद -फर्रुखाबाद प्रेस क्लब के तत्वाधान में मीडिया संस्थान का स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया ।
रविवार को शहर के लाल सराय स्थित कलमकार भवन में मंच पर AB News Express प्रथम स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे श्रम विभाग के नोडल अधिकारी सैय्यद रिजवान अली रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेस क्लब के अध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार अवस्थी ने की संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता अनीस अहमद खा ने किया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नोडल अधिकारी श्रम विभाग ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र में समाज के वास्तविक रूप के सामने रखकर सच्चाई को दिखाता।
आज के आधुनिक युग में। मीडिया का स्वरूप बदल गया है।
प्रेम क्लब के अध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार अवस्थी ने कहा कि वह पत्रकारों के साथ कंधे से कड़ा मिलाकर साथ खड़े है रेहान खान ने कहा आज के युवा में पत्रकारों को संयम व शालीनता के साथ काम करने की जरूरत है एक कलमकार की पहचान उसकी लेखनी से होती है ।
युवा कवि दिलीप कश्यप ने देश भक्ति से सराबोर कविताओं का पाठ किया ।
अनिल प्रजापति,मोहन लाल गौड अरविंद कुशवाहा, जावेद आरसी, आदि ने अपने विचार व्यक्ति किए ।
कार्यक्रम संयोजक रेहान खान ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
इस अफसर पर साजिद खान, डॉ अमूल्य गंगवार , शरजील अहमद खान पाशा, ताहिर खान उर्फ बज्जू, जुबेर खान, वसीम जमा खान,सुरेश गुप्ता, सुनील राठौर, शहज़ेब अंसारी, जावेद वी उर्फ बबन, सलमान खान, दीपक तिवारी, दीपक पंजाब केसरी, अजीम खान, शाकिब सगीर खान, सलमान जमा खान, आदि लोग मौजूद रहे