भास्कर ब्यूरो
रिपोर्टर रवि मिश्रा
नवाबगंज फर्रुखाबाद
नगर में एक ज्वैलर्स की दुकान से बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। अचरा मार्ग स्थित लालसिंह की ज्वैलर्स की दुकान को चोरों ने निशाना बनाया।
थाना क्षेत्र के गांव बसंतपुर निवासी लालसिंह की कस्बा के अचरा मार्ग पर ज्वैलर्स की दुकान है। गुरुवार शाम लगभग पांच बजे लालसिंह अपनी दुकान को बंद करके अपने घर बसंतपुर चले गए। रात किसी समय अज्ञात चोर दुकान के शटर को तोड़कर अंदर घुस गए। अंदर रखी अलमारी को दुकान से उठाकर लगभग सौ मीटर दूर एक खेत मे ले जाकर उसका ताला तोड़कर उसमें रखे लगभग एक किलो चांदी के जेवरात, पंद्रह ग्राम सोना और 35 हजार रुपए की नगदी चोरी कर ले गए।शुक्रवार सुबह लगभग छह बजे पड़ोसी दुकानदार विकास बाबू टहलने के लिए घर से बाहर निकले तो उन्होंने लालसिंह की दुकान का शटर टूटा हुआ देखा। जिसपर विकास बाबू ने लगभग साढ़े छह बजे लालसिंह को उनकी दुकान का शटर टूटा होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही लालसिंह अपनी दुकान पर पहुंचे तो दुकान का सामान अस्त व्यस्त मिला। और दुकान पर रखी अलमारी गायव थी। लालसिंह व पड़ोसियों ने आस पास खोजबीन की तो अलमारी दुकान से लगभग सौ मीटर की दूरी पर एक खेत में पड़ी मिली। जिसका ताला टूटा था और अलमारी से जेवरात व नगदी गायव थी। सूचना पर कस्वा इंचार्ज गिरीश कुमार ने मौके पर पहुचकर जांच पड़ताल की। थाना पुलिस को लालसिंह ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने जांच कर कार्यवाही का भरोसा दिया।
ज्वैलर्स की दुकान में बड़ी चोरीः शटर तोड़कर एक किलो चांदी, 15 ग्राम सोना ले गए, टूटी अलमारी खेत में पड़ी मिली
46