भास्कर न्यूज
ब्यूरो चीफ अनुपम कुमार की रिपोर्ट
बाराबंकी | शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार दो युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई |
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कागजी कार्रवाई कर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा l एक ही गांव के दोनों नौजवानों की मृत्यु की सूचना से पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया |
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना रामनगर अंतर्गत रानी बाजार तिलोकपुर मार्ग पर स्थित मोहरवा मोड़ के निकट रोड के किनारे गड्ढे में दो युवकों के शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी | सूचना पाते ही दलबल के साथ मोके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी ने जांच पड़ताल शुरू कीl पास में ही एक पेड़ के पास मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़ी मिली l मृतकों की पहचान थाना रामनगर के ग्राम बिटौरा निवासी कलीराम (16) पुत्र बरसाती तथा कुंदन (18 ) पुत्र सुरेश के रूप में हुई । कुछ ही देर में दोनों मृतकों के परिजन भी घटनास्थल पर आ गए और और खून से लथपथ युवकों के शव देखकर परिजनों में कोहरा मच गया । पुलिस ने पंचनामा भरकर अंत परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है ।
मृतक कुंदन के चाचा दिलीप ने बताया कि बीते रविवार को थाना रामनगर के ग्राम बिटौरा से शाम करीबन 6:30 बजे एक बारात चंद्र सिहाली गई थी l शादी समारोह कार्यक्रम के बाद रात में ही लोग घर वापस आने लगे । यह दोनों बच्चे भी करीबन 12:00 शादी समारोह से वापस आ रहे थे जिनकी सड़क हादसे में मोहरवा मोड ग्राम तेलियानी के निकट मृत्युहो गई है । वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम बिटौरा के दो लोगों की मोटरसाइकिल पेड़ से टकरा जाने से कारण मृत्यु हो गई है । दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया ।