भास्कर न्यूज एजेंसी :-
रिपोर्टर – जयपालसिंह यादव
कायमगंज / फर्रुखाबाद
भारतीय किसान यूनियन (हरपाल गुट ) ने शासन – प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि ऐतिहासिक नगरी कंपिल के पास स्थित बंद पड़े सूत मिल का उपयोग करने के लिए यहां आलू आधारित कारखाना लगा दिया जाना चाहिए । वहीं किसान नेताओं ने कहा कि दि किसान सहकारी चीनी मिल्स की जर्जर हालत तथा पेराई क्षमता कम होने के कारण गन्ना उत्पादक किसानों को तो परेशानी होती ही है साथ ही चीनी मिल भी लगातार घाटे की ओर जा रहा है । भाकियू ने मंडी समिति में आयोजित किसान पंचायत में मांग करते हुए कहा कि यदि बंद पड़े सूत मिल में आलू कारखाना तथा चीनी मिल्स की स्थिति सुधार कर इसकी पेराई क्षमता बढ़ा दी जाए तो किसानों के साथ ही शासन को भी राजस्व की अच्छी प्राप्ति होगी । साथ ही किसान नेताओं का कहना था कि जिला मुख्यालय स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल को मेडिकल कॉलेज का दर्जा देने से स्वास्थ्य सेवाओं में परियाप्त सुधार तो होगा ही वहीं इस कालेज में चिकित्सा शिक्षा प्राप्त कर प्रदेश व देश को चिकित्सक भी मिल सकेंगे । भाकियू हरपाल गुट ने स्थानीय समस्याएं उठाते हुए कहा कि, गांव लुधैइया में कुछ दबंगों द्वारा इसी गांव के निवासी धनसिंह की निजी जमीन पर किए जा रहे कब्जे को रोकने और आरोपियों पर कार्रवाई करने की बात कही गई। ग्राम पहाड़ फतेहगढ़ से गुजरने वाली 33 हजार केवी विद्युत लाइन को हटाने की मांग भी की गई। इसके बाद भाकियू ने इन सभी समस्याओं से संबंधित मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार मनीष वर्मा को सौंपा । ज्ञापन अवसर पर भाकियू पदाधिकारी रामबाबू, धनसिंह, वीरपाल, देवेंद्र कुमार, अवनीश चंद्र, श्याम सिंह, खुशीराम सहित अन्य पदाधिकारी तथा संगठन सदस्य उपस्थित रहे ।
बंद पड़े कंपिल सूत मिल में आलू आधारित कारखाना तथा चीनी मिल की पेराई क्षमता बढ़ाने की मांग करते हुए भाकियू ने अन्य समस्याओं से संबंधित सौंपा ज्ञापन
18