– पुलिस की कार्यशैली पर ही मोहल्लेवासी लगाने लगे प्रश्न चिन्ह
भास्कर न्यूज एजेंसी : –
रिपोर्टर – जयपालसिंह यादव
कायमगंज / फर्रुखाबाद
नगर के मोहल्ला नुनहाई में से 15 दिन पूर्व रहस्यमयी ढंग से गायब हुई किशोरी मोना एवं इस मामले में आरोपी उसके परिवार वालों की तलाश कर प्रकरण का खुलाशा करने में पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिल पायी है । ऐशी स्थिति में मोहल्ले वाले तथा क्षेत्र के तमाम अमन पसंद लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर संदेह व्यक्त कर, प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं। मोहल्लेवासियों के अनुसार, किशोरी के लापता होने के बाद उसका पूरा परिवार रहस्यमय ढंग से घर छोड़कर अंडरग्राउंड हो गया । इस बात ने मामले को और भी संदेहास्पद बना दिया है। लोगों का कहना है कि यदि परिवार निर्दोष होता, तो वह पुलिस जांच में सहयोग करता। परिजनों के इस व्यवहार ने स्थानीय लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है इस मामले में किशोरी के मामा विनोद तोमर ने उसके बाबा विजेंद्र, पिता संजू, चाचा विजय, चाची शिवानी और एटा निवासी शिव कुमार के खिलाफ हत्या कर शव गायब करने का मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन 15 दिन बीतने के बाद भी पुलिस आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा सकी है। मोहल्लेवासियों का आरोप है कि पुलिस अब तक सिर्फ नक्शा नजरी तैयार कर खानापूर्ति कर रही है। उनका मानना है कि यदि पुलिस सही दिशा में जांच कर रही होती तो अब तक कोई ठोस सुराग जरूर हाथ लग जाता।पुलिस इस मामले में गंभीरता नहीं बरत रही है। किशोरी के परिवार के फरार होने और पुलिस की निष्क्रियता को लेकर स्थानीय लोगों में रोष है। एक पखवारा से लापता किशोरी के मामले में बढ़ता रहस्य और पुलिस की धीमी कार्यप्रणाली ने स्थानीय लोगों के विश्वास को कमजोर किया है। लोग जानना चाहते हैं कि आखिर पुलिस इस गंभीर मामले के रहस्य से कब तक पर्दा उठाकर खुलाशा कर सकेगी? फिर भी पुलिस दावा कर कह रही है कि प्रयास जारी है – संभव है कि जल्द ही खुलाशा होगा ।
15 दिन वीत गए किन्तु किशोरी मोना के रहस्यमय ढंग से लापता प्रकरण में भूमिगत आरोपियों की तलाश अब तक नहीं कर पाई पुलिस
25