जिला प्रशासन ने आधा दर्जन से अधिक अबैध प्लाटिंग पर चलाया बुलडोजर
नगर मजिस्ट्रेट संजय कुमार ने बताया बिना मानचित्र पास करा कर प्लाटिंग की जा रही थी जिनके निर्माण को बुलडोजर चला ध्वस्त किया गया है
आधा दर्जन से अधिक अबैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चला नींव और बाउंड्री को किया गया ध्वस्त
जिला अधिकारी के कड़े रुख से भू माफियाओं और अबैध प्लाटिंग पर टीम गठित कर हुई कार्यवाही
नगर मजिस्ट्रेट संजय कुमार ने नायब तहसीलदार सनी कनौजिया और अवर अभियंता की टीम बना अबैध प्लाटिंग पर चलाया बुलडोजर
प्रशासन की कार्यवाही से भू माफियाओं और अबैध प्लाटिंग करने बाले प्रॉपर्टी डीलरो में मचा हड़कंप
नगर मजिस्ट्रेट संजय कुमार ने बताया कि जिले में 195 अबैध कालोनी को चिन्हित किया गया
अबैध कालोनी और अबैध प्लाटिंग करने बालो को नोटिस जारी किया जा चुका है समय से जबाब न देने पर कार्यवाही शुरू की गई है
नगर मजिस्ट्रेट संजय कुमार ने बताया अबैध बने ग्लोबल हॉस्पिटल को सील किया जाएगा
जितनी भूमि में निर्माण के लिए नक्शा पास कराया गया है उसे छोड़कर अबैध निर्माण को सील करने के निर्देश दिए गए हैं
ग्लोबल हॉस्पिटल के मालिक कमलेश शर्मा ने 250 मीटर में निर्माण करने का मानचित्र कराया था पास
जिसके जगह कमलेश शर्मा ने 1000 मीटर में करा दिया निर्माण कमलेश शर्मा को ध्वस्तीकरण का नोटिस दिया था
ध्वस्तीकरण के नोटिस में कमलेश शर्मा ने अपील कर दी अपील का निस्तारण न होने तक ग्लोबल हॉस्पिटल्स को सील किया जाएगा