हिंदू हृदय सम्राट राणा सांगा को गद्दार कहना राष्ट्रीय अपराध
भास्कर न्यूज : –
कायमगंज / फर्रुखाबाद
राणा सांगा जैसे बलिदानी वीर का अपमान करना राष्ट्रीय अपराध है सांसद रामजीलाल सुमन पर राष्ट्र द्रोह का चलाया जाए अन्यथा क्षत्रिय समाज प्रबुद्ध वर्ग को साथ लेकर मैदान में उतरेगा।
पूर्व प्रधानाचार्य अहिबरन सिंह गौर के रेलवे रोड स्थित आवास पर आयोजित आवश्यक बैठक में क्षत्रिय समाज एवं प्रबुद्ध वर्ग के प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे और भावी रणनीति पर विचार किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रोफेसर रामबाबू मिश्र रत्नेश ने कहा कि वामपंथी इतिहासकारों ने योजना बद्ध तरीके से राष्ट्र धर्म और संस्कृति के मान बिंदुओं और महापुरुषों को तिरस्कार का पात्र बनाया है ।कोई बताए यदि अकबर महान था तो राणा प्रताप क्या थे और यदि औरंगजेब धर्मात्मा था तो गुरु गोविंद सिंह, छत्रपति शिवाजी क्या थे। गीतकार पवन बाथम ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि
देश की आन राणा सांगा हैं,
वतन की शान राणा सांगा हैं।
घाव अस्सी लगे और लड़ते रहे ,
ऐसी पहचान राणा सांगा हैं।।
पूर्व प्रधानाचार्य अहिवरन सिंह गौर, मनोज सिंह पूर्व प्रधान जिजौटा पहाड़पुर ,धर्मेंद्र सिंह राजू ब्लॉक अध्यक्ष क्षत्रिय महासभा, दीपक सिंह बरखेड़ा आदि ने कहा कि 80 घाव शरीर पर झेलने के बाद भी आखरी सांस तक देश और जाति के लिए राणा सांगा जैसे महा योद्धा को गद्दार कहना पाप है। ऐसे पापी का सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए और राजनीति से अलग कर देना चाहिए। कार्यक्रम में दीपक सिंह बरखेड़ा ,रविंद्र सिंह नगला खुमानी ,राणा मनमोहन सिंह, आकाश ,करण, रवि प्रसाद राठौर ने कहा कि हम जब तक अपने महान पूर्वजों के अपमान का बदला नहीं ले लेंगे हम चैन से नहीं बैठेंगे। कार्यक्रम में शुभ प्रताप सिंह, अर्णव ठाकुर ,उदयवीर सिंह राठौर तेजपाल वर्मा ,नवाब सिंह वर्मा राजवीर शाक्य चंदन सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
हिंदू हृदय सम्राट राणा सांगा को गद्दार कहना राष्ट्रीय अपराध
36