हरदोई ( लक्ष्मीकान्त पाठक)आज विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि पोषाहार की आपूर्ति को निर्बाध रखा जाये। हॉट कुक्ड मील के लिए एल्यूमिनियम के बर्तनों का प्रयोग न किया जाये। पोषण ट्रैकर पर आधार व मोबाइल सत्यापन का कार्य जल्द पूरा किया जाये। सैम व मैम बच्चों को सुपोषित कराया जाये। एनआरसी में व्यवस्थाओं को सुचारु रखा जाये तथा बच्चों को भर्ती कराया जाये। ई कवच पर फीडिंग का कार्य जल्द पूरा किया जाये। उन्होंने भरावन, भरखनी, कछौना व पिहानी में कम फीडिंग को लेकर सम्बंधित चिकित्सा अधीक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आँगनबाड़ी केंद्रों पर न्यूनतम सुविधाएं सुनिश्चित की जाये। 8 अप्रैल से होने वाले पोषण पखवाड़ा की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।
पोषण समिति की बैठक में डीएम ने पोषाहार आपूर्ति को निर्बाध रखने के दिये निर्देश
24