41
भास्कर ब्यूरो
सी पी दिक्षित
फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के बुढ़नामऊ का मामला दरअसल मामला यह है पति का गांव की ही रहने वाली एक महिला से अवैध संबंध काफी समय से चल रहा था जिसकी भनक उसकी पत्नी को थी इस उद्देश्य से पत्नी ने पति की हत्या का प्रयास सोते समय किया जब उसका पति सो रहा था मौका और समय पत्नी के पास दोनों ही थे पत्नी ले पति को गहरी नींद में सोते हुए देखा और उसके गुप्तांग पर धारदार हथियार से हमला किया दर्द की हालत में पति ने जब अपनी दशा देखी तो उसने पत्नी के हाथ पैर जोड़कर अपनी जान बचाई