– बदांयू से लकडी लादने के बहाने गाडी लाई गई कायमगंज . यहां चालक को कोल्डडिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोशी की हालत में झांडियों में फेंका
– ईरिक्शा चालक ने मानवता के नाते गाडी चालक की फोन पर कराई परिजनों से बात
भास्कर न्यूज एजेंसी : –
रिपोर्टर – जयपालसिंह यादव
कायमगंज / फर्रुखाबाद
=कैसे चला पता इस घटना का =
कायमगंज क्षेत्र के गांव भटासा के पास सड़क किनारे खड़ी झाडियों में पड़े कराह रहे एक व्यक्ति को वहां से निकल रहे ई-रिक्शा चालक ने देखा । उसकी दशा देख कर वह उसके पास पहुंचा । रिक्शा चालक ने उससे बात कर मामले का पता लगाने की कोशिश की, बदहवास पड़े व्यक्ति ने कुछ बताया तो रिक्शा चालक ने मोबाइल फोन से गाडी चालक की बात उसके परिजनों से कराई। गंभीर घटना की सूचना मिलते ही पिकअप चालक के परिजन कायमगंज आ गए ,और झाड़ियों में से निकालकर चालक को कोतवाली लेकर पहुंचे।
चालक व उसके परिजनों ने आपबीती बता दी पुलिस को जानकारी
= कोतवाली पुलिस को पीड़ित व उसके परिजनों ने बताया कि पिकअप गाडी संख्या यूपी24 टी8579 उसके परिवार का यही व्यक्ति दामोदर (28) पुत्र दुलारसिंह निवासी जनपद बदांयू थाना कुंवर ग्राम अहरुइया चलाता है । उनके अनुसार दामोदर शनिवार को गाडी लेकर बदांयू के रामलीला वाहन स्टैंड पर पहुंचा था । जहां उसके पास कायमगंज के दो लोग आए । उन्होंने यूकेलिप्टस पेड़ की लकड़ी लादने की कहकर27 सौ रुपये भाड़े पर गाडी तय कर कायमगंज ले आए। चालक के अनुसार उनमें से एक व्यक्ति वाहन खड़ा करबाकर चला गया । और देर शाम को वापस लौटा । आकर उसने कायमगंज से थोडा आगे एक ढाबे पर खाना खाने की बात कहकर कायमगंज – फर्रुखाबाद रोड़ पर नगर के निकट ही एक होटल पर ले गए । होटल पर ही उन दोनों के परिचित दो अन्य व्यक्ति वाइक से आ गए । सभी ने होटल पर खाना खाया । इसके बाद चालक को कोई नशीला पदार्थ मिला कर कोल्डड्रिंक पिलाया । पीते ही चालक दामोदर वेहोश हो गया वस उसे उसी की गाडी में डालकर चले गए । और भटासा रोड पर खडी घनी झाड़ियों में ले जाकर फेंक दिया । इतना करने के साथ ही आरोप है कि शातिर लुटेरे उसकी पिकअप गाडी तथा उसका मोबाइल और जेब में रखे 15 सौ रुपये लेकर फरार हो गए । सवेरे कराहता हुआ दामोदर ईरिक्शा चालक ने देखा तो उसने मानवता के नाते पीड़ित चालक के घर वालों को अवगत कराया ।
* पुलिस से ढाबा संचालक ने की ढाबे पर आकर खाना खाने की पुष्टि*
= जब मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस असमंजस में पड़ गई । पुलिस तुरन्त चालक के घर बालों को लेकर उसी ढाबे पर पहुंची । जहां ढाबा संचालक ने बताया कि हां शाम को वे लोग ढाबे पर खाना खाने आए थे । इसके बाद पुलिस ने कहा कि जब ढावे पर गए थे उस समय पिकअप गाड़ी कोई दूसरा व्यक्ति चलाकर ले गया था । इसलिए मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है । वहीं पुलिस ने कहा कि अब तक लिखित तहरीर नहीं मिली है । वैसे घटना बदांयू से जुड़ी है । रिपोर्ट आदि कार्यवाही भी वहीं से होनी चाहिए । फिर भी वे घटना की जांच कर रहे हैं । उधर चालक दामोदर को उपचार के लिए सामु० स्वा० केन्द्र कायमगंज में उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया है ।
भाड़े का झांसा दे लाई गई पिकअप गाड़ी चालक को बेहोश कर ले गए लुटेरे
32