(तह० संवाददाता – जयपालसिंह यादव की रिपोर्ट )
कायमगंज / फर्रुखाबाद
भगवान राम के परमप्रिय भक्तों ने श्रद्धा भाव एवं भक्ति मय वातावरण में मान्य परंपराओं के अनुसार भगवान श्रीराम राम के परम भक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव हर्षोउल्लास पूर्ण रूप से मनाकर भक्ति भावना से नमन किया ।
इस शुभ अवसर पर महाभारत कालीन ऐतिहासिक स्थल हनुमान गढ़ी मंदिर पर हनुमानजी को मंत्रोच्चारण के साथ भोग लगाया गया । इसी के साथ विशाल भंडारा में प्रसाद वितरण शुरू हो गया । वहीं रेलवे रोड कोतवाली गेट के पास स्थित कोतवालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना व आरती उतार हनुमान जयंती मनाई गई । यहां भी भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया । चिलौली गमा देवी मंदिर से भव्य हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा में बडी संख्या में हनुमत भक्तों ने भाग लिया ।
शोभायात्रा का प्रारम्भ भगवान राम, हनुमान, परशुराम, भगवान शिव आदि देवी-देवताओं की सुसज्जित झांकियों की पूजा-अर्चना व आरती से हुआ। इस अवसर पर भजनों की मधुर ध्वनि के बीच श्रद्धालु भक्ति भाव में लीन दिखाई दे रहे थे । यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों गल्ला मंडी, लोहाई बाजार, श्यामागेट, बजरिया, तहसील रोड, पुल गालिब तिराहा, चिलांका, पटवनगली, भूसा मंडी चौराहा, पृथ्वीदरवाजा, ट्रांसपोर्ट चौराहा, जटवारा होते हुए ऐतिहासिक हनुमान गढ़ी मंदिर पर पहुंच कर संपन्न हुई। शोभायात्रा का नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा व आरती उतार भव्य स्वागत किया । शोभायात्रा की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने हनुगढ़ी पहुंचे एसडीएम व तहसीलदार ने मंदिर में नमन कर आयोजकों पवन गुप्ता, मनोज कौशल, प्रतीक राज कौशल, रमाशंकर, सुधाकर दुबे,अवनीश चतुर्वेदी, गुड्डू गुप्ता से वार्ता की । शोभायात्रा पथ संचलन में अनूप चौबे, शिव मंगल, रिंकू कौशल, लखन कौशल, दिलीप, शिवम्, अनुज, संदीप गुप्ता, ब्रजेश गुप्ता, जय सक्सेना सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे। इसी क्रम में कोतवालेश्वर हनुमान जी मंदिर में हवन पूजन कन्या भोज व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर विनय अग्रवाल मंसाराम गुप्ता अमरदीप दीक्षित जितेंद्र रस्तोगी संगम शाक्य आज उपस्थित रहे। पूरे समय सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात रहा ।