(तहसील संवाददाता – जयपालसिंह यादव की रिपोर्ट )
कायमगंज / फर्रुखाबाद
कलयुगी पिता द्वारा अपनी ही नाबालिक बेटी के साथ किए गए दुष्कर्म की कहानी , रिश्तों के साथ मानवता को शर्मसार करने वाली घटना कंपिल थाना क्षेत्र के एक गांव की बताई जा रही है । उसके अनुसार पीड़ित नाबालिक बेटी पिता की करतूतों से आहत मां के साथ थाना पुलिस के पास पहुंची थी । जहां पिता की काली करतूतों का रोना रोते हुए उसके द्वारा किए गए घोर निदंनीय दुष्कर्म के बारे में जानकारी दी । पीड़ित बेटी की मां द्वारा दी गई लिखित तहरीर में दुष्कर्म का खुला आरोप लगाया गया है । उसके अनुसार बेटी की मां का कहना है कि उसका पति बहुत ही ज्यादा शराबी तथा अय्याश किस्म का आदमी है ।
मां ने कहा कि लगभग 2 साल पहले उसके इसी पति ने मुझे मारपीट कर घर से निकाल दिया था। तब से मैं अलग रह रही हूं । मेरी13 बर्षीय बेटी ने मुझे फोन पर रोते हुए बताया की पिता ने ही रात को उसे जबरदस्ती पकड़ लिया और कमरे में खींच ले गया । जहां उसके मुंह में कपड़ा ठूंस कर भर दिया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया । यह बात सुनते ही मैं तुरंत घर पर पहुंची । जहां मेरी बेटी ने रोते हुए मुझे घटना की सारी जानकारी दी । महिला ने दी गई तहरीर में बेटी को न्याय दिलाने के साथ ही दुष्कर्मी पिता के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कठोर कार्यवाही करने की मांग की है । पुलिस ने पीड़ित बेटी को उपचार एवं चिकित्सीय परीक्षण के लिए अस्पताल भिजवा दिया । बताया गया कि दुष्कर्मी पिता दुष्कर्म की पुलिस से की गई शिकायत की भनक मिलते ही घर से भाग गया है l