(लक्ष्मीकान्त पाठक) भारत रत्न बाबा साहब डा० भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती के उपलक्ष्य में 15 दिवसीय कार्यक्रम के कम में जनपद हरदोई में आज दिनांक 22.04.2025 को हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान टैगलाइन के साथ बाबा साहब डा० भीमराव अम्बेडकर का जन्मदिवस कृषक सभागार, बिलग्राम चुंगी, हरदोई पर मनाया गया। उक्त कार्यक्रम का शुम्भारम्भ श्री सतीश कुमार पाण्डेय, उप कृषि निदेशक, हरदोई, श्री अशोक कुमार सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, हरदोई एवं डा० सतीशचन्द्र पाठक द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं बाबा साह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। उक्त कार्यक्रम में श्री सतीश कुमार पाण्डेय, उप कृषि निदेशक, हरदोई द्वारा अपने सम्बोधन में कहा कि हम सभी को बाबा साहब डा० भीमराव अम्बेडकर जी के द्वारा बताये गये आदर्शों एवं मूल्यों का अनुशरण कर अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए। इसके अतिरिक्त अपने उद्धबोधन में डा0 अम्बेडकर के जीवन संघर्ष, उनके द्वारा रचित भारतीय संविधान एवं सामाजिक भेदभाव के खिलाफ आन्दोलन पर प्रकाश डाला। श्री अशोक कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, हरदोई ने बताया कि डा0 अम्बेडकर का जीवन हमें यह सिखाता है कि शिक्षा एवं संघर्ष के बल पर कोई भी व्यक्ति समाज में बदलाव ला सकता है। उनके द्वारा रचित संविधान आज भी हमारा मार्गदर्शन करता है। डा० सतीशचन्द्र पाठक ने बताया कि भीमराव अंबेडकर को भारतीय संविधान के निर्माण में उनके योगदान के लिए याद किया जाता है। उन्होंने संविधान सभा के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया और सुनिश्चित किया कि संविधान में दलित वर्ग के अधिकारों का संरक्षण हो । श्री विनीत कुमार. जिला कृषि रक्षा अधिकारी, हरदोई ने बताया कि डा0 अम्बेडकर का जीवन एवं उनके विचार हम लोगों के लिए एक प्रेरणा हैं। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उनके संदेश को सभी तक पहुँचाकर समाज में समानता व न्याय की स्थापना की दिशा में एक कदम है। श्री सुनील कुमार, अवर अभियन्ता ने बताया कि डा० बाबा साहब का संविधान निर्माण, महिला उत्थान के साथ कृषि क्षेत्र में भी महान योगदान रहा है, जिसमें केन्द्रीय जल सिंचाई नौवहन आयोग का गठन, कृषि विकास योजना एवं सहकारी समितियों के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उक्त कार्यक्रम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, पीएम कुसुम सोलर पम्प योजना के लाभार्थी श्रीकृष्ण पुत्र श्री शिवराज नि० खाड़ाखेड़ा, श्री जैराम पुत्र खेम्मा नि० ग्राम धूरा, श्री जगतपाल पुत्र राजाराम नि० अयारी एवं श्री मन्नीलाल पुत्र श्री मैकू नि० ग्राम गंगई को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर भारतीय यूनियन के पदाधिकारी श्री नायब सिंह, श्री राजबहादुर सिंह, श्री प्रगट सिंह एवं कृषि विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
बाबा साहब के आदर्शों का अनुशरण कर अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिएः-डीडीकृषि
56