हरदोई( भास्कर ब्युरो)
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशा निर्देशन में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई श्री संजीव शुक्ला की अनुमति से दिनाँक 10 मई 2025 को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण कराए जाने हेतु जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई भूपेन्द्र प्रताप की अध्यक्षता में बैठक की गई। अपर जिला जज द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों व विद्युत विभाग के अधिकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिए गए तथा यातायात निरीक्षक को ट्रैफिक चालान से संबंधित वादों के निस्तारण हेतु दिशा निर्देश दिए जिससे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके।उक्त बैठक में नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र सिंह , जिला विकास अधिकारी कमलेश कुमार,विद्युत विभाग से सूर्य कुमार, मो0 शाबान,विनोद सक्सेना, सुरेश विश्ववकर्मा, कुलदीप सिंह,यातायात निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव,भारत संचार निगम से साजिद अंसारी, सदस्य स्थाई लोक अदालत जेसन सेन, आशा सिंह व अधिवक्ता कमलेश कुमार सिंह उपस्थित रहे।
10 मई की राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई बैठक
44
previous post