हरदोई( लक्ष्मीकान्त पाठक) साल के प्रथम विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा बैठक विगत 21 अप्रैल को देर सायं स्वामी विवेकानंद सभागार कलेक्ट्रेट हरदोई में मुख्य चिकित्साधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई । कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि सरकारी/सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों के शत प्रतिशत बच्चों को शिक्षकों द्वारा मच्छरों रोग जनित बीमारियों से बचाव के बारे में जागरूक किया गया । राज्य स्तर से प्राप्त दस्तक एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान में जिले की रैंकिंग अधिकतर बिन्दुओं में राज्य औसत से अधिक रही है । आशाओं द्वारा घर-घर भ्रमण करते हुए स्टीकर चिपकाने में राज्य औसत से कुछ कम अंक प्राप्त हुए हैं । इस संबंध में बैठक में उपस्थित सभी अधीक्षक/ प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि आशाओं को कार्यक्रम हेतु उत्तरदायी बनाए अभियान मे कोई कोताही न बरतें। टीबी, कुष्ठरोग, बुखार के रोगियों को एएनएम आशा के माध्यम से ईकवच पोर्टल पर पंजीकृत कराते हुए आवश्यक सेवाएं उपलब्ध करायें। आयुष्मान एकाउंट नं(आभा आई डी) की जिले में की उपलब्धि कम है इसलिए संचारी रोग अभियान में एक अभियान चलाकर आभा आई डी बनाने का कार्य पूर्ण करें।
इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग, पशुपालन विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, नगर विकास विभाग सहित कुल 12 विभाग कार्य कर रहे हैं । मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि सभी विभाग माइक्रोप्लान के अनुसार कार्य करते हुए अपनी रैंकिंग में सतत सुधार करते रहें जिससे कि जिले की रैंकिंग खराब ना हो ।
बैठक मे अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा सुरेन्द्र कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, सभी ब्लाको के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनीसेफ, पाथ संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।
संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित
39