शादी के लिए चढ़ावा के कपड़े आदि खरीदने जा रहे ग्रामीण को रास्ते में घेर कर नकदी मोबाइल तथा साइकिल लूट का आरोप
– मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश करने में जुटी
भास्कर न्यूज एजेंसी –
( तहसील संवाददाता – जयपालसिंह यादव की रिपोर्ट )
-कायमगंज /फर्रुखाबाद
भतीजे की शादी के लिए चढ़ावे का कपड़ा आदि खरीदने बाजार जा रहे ग्रामीण को रास्ते में घेर कर तीन नशेडी लुटेरों ने मारपीट कर लूट लिया ।
आरोप है कि लुटेरे हमलावरों ने ग्रामीण से 50 हजार 200 रुपये नकद, एक सेट मोबाइल और साइकिल छीन ली। पीड़ित को घायल अवस्था में पुलिस सीएचसी लेकर पहुंची, जहां उसका इलाज किया गया। थाना क्षेत्र कंपिल के गांव अहियापुर मजरा त्यौरखास निवासी सत्यपाल अपने भतीजे रमन की शादी के लिए चढ़ावे का कपड़ा खरीदने कायमगंज बाजार जा रहे थे। वह साइकिल से गांव से निकले ही थे कि रास्ते में तीन युवकों ने उन्हें आवाज दी। सत्यपाल ने बताया कि जैसे ही वह रुके, तीनों युवक, जो शराब के नशे में थे, उनके पास आ गए और बिना कुछ कहे मारपीट शुरू कर दी।
पीड़ित के अनुसार, हमलावरों में से एक ने उसकी जेब में रखे शादी के कपड़ों की खरीदारी के लिए लाए गए 50 हजार 200 रुपये निकाल लिए। वहीं उसका मोबाइल फोन और साइकिल भी छीन ले गए। किसी तरह ग्रामीणों की मदद से घायल अवस्था में सत्यपाल को पुलिस सीएचसी लाई, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल हमलावरों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश युक्त दहशत भरा माहौल बनता जा रहा है ।
शादी के लिए चढ़ावा के कपड़े आदि खरीदने जा रहे ग्रामीण को रास्ते में घेर कर नकदी मोबाइल तथा साइकिल लूट का आरोप
34