– कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो वह अनिश्चित कालीन धरना देने को विवश हो जायेंगे
भास्कर न्यूज एजेंसी –
(तहसील संवाददाता – जयपालसिंह यादव की रिपोर्ट )
कायमगंज / फर्रुखाबाद
कायमगंज के बिजली उप केंद्र रुटौल पर ठेका विद्युत कर्मचारियों ने अपने 56 निष्कासित कर्मचारियों की बहाली साथ ही बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर केन्द्र पर घेरा डाल कर हंगामेदार प्रदर्शन किया । प्रदर्शन के समय उन्होंने स्पष्ट रूप से चेतावनी दे कहा कि समय रहते प्रकरण का संज्ञान ले उनकी मांगे पूरी ना की गई तो वे सामूहिक रूप से अनिश्चित कालीन धरना देने को विवश होंगे । बताया गया कि कायमगंज डिवीजन में कुल 201 वर्कर कार्यरत हैं, लेकिन हाल ही में कम्पनी द्वारा 56 कर्मचारियों को अचानक अकारण कार्य से हटा दिया गया है। हटाए गए कर्मचारियों को अप्रैल माह का वेतन भी अब तक नहीं मिला है, जबकि उन्होंने पूरे माह कार्य किया है और वर्तमान में भी कार्यरत माने जा रहे हैं।
कर्मचारियों का कहना है कि शनिवार को उन्हें कार्य करने से मना कर दिया गया, जिससे स्थिति और अधिक तनावपूर्ण हो गई। प्रदर्शन कर रहे वर्करों ने मांग की कि सभी हटाए गए कर्मचारियों को तत्काल बहाल किया जाए और उनका बकाया वेतन भुगतान कराया जाए।
कर्मचारियों ने यह भी बताया कि 56 लोगों के हटने के बाद कार्य करने वालों की संख्या कम हो गई है, जबकि गर्मियों में बिजली फाल्ट के मामला बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं । ऐसे में कम स्टाफ के साथ उपभोक्ताओं की बढ़ती संख्या का प्रबंधन करना मुश्किल हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस वावत जानकारी एक्सईएन को भी दे दी गई है। यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो मंगलवार से नोटिस देकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। इसके बाद कर्मचारी एक्सईएन शिव शंकर से मिले और अपनी पीड़ा बताई। एक्सईएन ने आश्वासन दिया कि उच्चाधिकारियों से वार्ता कर समस्या का समाधान कराया जाएगा। इसके बाद आंदोलित कर्मचारियों ने घेरा डाल प्रदर्शन समाप्त कर दिया ।
निकाले गए साथी कर्मचारियों की बहाली के साथ बकाया वेतन भुगतान की मांग कर ठेका विद्युत कर्मचारियों ने उपकेन्द्र पर घेरा डाल किया प्रदर्शन
201