भास्कर न्यूज़ संवाददाता
फर्रुखाबाद – विकलांग उपकरण घोटाले के मामले में एम पी एम एल ए न्यायलय ने पूर्व विधायिका लुईस खुर्शीद के खिलाफ गैर जामनीति वारंट जारी की| कांग्रेस सरकार के समय पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद को डॉ जाकिर हुसैन ट्रस्ट विकलांग उपकरण के घोटाले के मामले आर्थिक अनुसंधान संगठन लखनऊ के निरीक्षक रामशंकर यादव ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया था उक्त मामले माननीय न्यायालय में विचाराधीन है जिससे आज न्यायधीश ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने लुईस खुर्शीद के खिलाफ गैर जमानतीय वारंट जारी कर दिए सुनवाई के लिए 20 मई कि तिथि निहित है