भास्कर न्यूज़ एजेंसी (अम्बेडकर नगर )
बिजली उपभोक्ताओं द्वारा घरों में लगाए गए प्रीपेड स्मार्ट मीटर में गड़बड़ी की शिकायतें मिलने के बाद बिजली विभाग ने समस्या का संज्ञान लेते हुए कार्यदायी संस्था को तुरंत निर्देश दिए हैं। उपभोक्ताओं ने बताया कि मीटर रीडिंग और बिल में गड़बड़ी के चलते उन्हें अतिरिक्त बिजली बिल भुगतना करना पड़ रहा है,
बिजली विभाग ने जयपुर की कार्यदायी संस्था, पोलरिस स्मार्ट को अकबरपुर क्षेत्र के एलआईसी फीडर से जुड़े 436 घरों में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का काम सौंपा था। स्मार्ट मीटर लगाने का उद्देश्य उपभोक्ताओं को सही बिलिंग और रियल-टाइम खपत की जानकारी देना था, जिससे गलत बिलिंग की समस्याएं दूर हो सकें। हालांकि, उपभोक्ताओं की शिकायत है कि मीटर रीडिंग सुचारु रूप से नहीं हो रही है, जिससे मनमाने आधार पर बिल तैयार किए जा रहे हैं।