भास्कर न्यूज़ एजेंसी (आंबेडकर नगर )
अम्बेडकरनगर में प्रशासन की नाक के नीचे जमकर हो रही खाद की कालाबाजारी। कटेहरी विकास खंड के अन्नावा में स्थित सहकारी समिति में किसानों को महंगे दामों परदी जा रही है डीएपी खाद खरीदनी पड़ रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने पूरे मामले को उजागर कर दिया, जिसमें किसान सचिव पर 20 रुपये प्रति बोरी अधिक वसूलने का आरोप लगा रहे हैं।
वीडियो में एक किसान साइकिल पर डीएपी खाद ले जाते हुए दिखाई दे रहा है। जब उससे पूछा गया कि खाद कहां से और कितने में मिला, तो उसने बताया कि वह सहकारी समिति अन्नावा से 1370 रुपये में खाद लेकर आया है, जबकि सरकारी दर 1350 रुपये प्रति बोरी तय है।
किसान का आरोप है कि सचिव द्वारा जबरन 20 रुपये अधिक पैसा लिया जा रहे हैं। प्रदेश सरकार भले ही खाद की कालाबाजारी रोकने के बड़े-बड़े दावे करती हो, लेकिन हकीकत यह है कि सहकारी समितियों में किसानों से मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं।
इस पूरे मामले पर जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय ने कहा कि घटना संज्ञान लिया और जांच के लिए एआर कोऑपरेटिव को भेजा गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
किसानों का कहना है कि उन्हें समय पर और उचित दाम पर खाद मिलना चाहिए, ताकि उनकी फसलें सही समय पर तैयार हो सकें। सवाल यह है कि क्या प्रशासन समय रहते इस कालाबाजारी पर लगाम कस सकेगा?