भास्कर न्यूज़ एजेंसी (अयोध्या)
अखिलेश यादव रविवार को अयोध्या पहुंचे गए थे। वहा महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अंबेडकरनगर कटेहरी विधानसभा के लिए रवाना हो गए है। कटेहरी में हो रहे उपचुनाव में एक जनसभा को संबोधित करने जा रहे थे। उन्होंने पहले पत्रकारों से बात करते हुए सूना की अखिलेश यादव ने कहा “जो चुनाव टालेंगे वह हारेंगे, भाजपा को जानकारी मिल गई थी कि मिल्कीपुर के उपचुनाव में भाजपा नहीं जीत रही है। बीजेपी के इंटरनल सर्वे में चुनाव ही यह हार रहे थे।
13 तारीख को चुनाव टालना ही भाजपा की रणनीति का हिस्सा होगा
अखिलेश यादव ने 13 नवम्बर को चुनाव टालने को कहा की बीजेपी पर हमलावर दिखाई दिए। कहा “त्यौहार में छुट्टियां पर आये लोगों ने मन बना लिया था, की 13 नवंबर को भाजपा के विपक्ष में वोट डालने के लिए यह मन बनाया है। बीजेपी को इसकी भनक तक लग गई थी, इसलिए बीजेपी ने 13 तारीख से चुनाव टाल कर 20 नवंबर को करवा दिया था । जो चुनाव टालेंगे वह हारेंगे, किसान के धान तैयार है, पैदावार की कीमत नहीं दे पा रहे हैं, डीएपी समेत अन्य खाद उपलब्ध नहीं है, नौकरी और रोजगार को लेकर युवाओं को धरने पर बैठना पड़ रहा है। पढ़े लिखे बेरोजगार युवक धरने पर बैठ रहे हैं, सरकार को अंततः पीछे हटना पड़ा।
अखिलेश यादव ने कहा “वन नेशन वन इलेक्शन का नारा देने वाले परीक्षा नहीं करा पाएगे, इन्होंने रिकॉर्ड परीक्षा का दावा किया था, कीयह वही लोग हैं, जो परीक्षा टालते हैं, क्वेश्चन पेपर, आरक्षण में टालमटोल करते हैं, नौकरी उलझाने के लिए हाई कोर्ट जाते हैं, इस बार नौजवान और किसान इनको हराने के लिए तैयार है।