भास्कर न्यूज़ एजेंसी(अमेठी)
अमेठी में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) सूरज पटेल ने आज गौरीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया और अपनी पहचान छिपाकर पहुंचे सीडीओ ने पहले मरीजों से संवाद कर अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं और ओपीडी व्यवस्था की जानकारी ली। उसके बाद पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा है मरीजों से मिलकर सीडीओ ने उनकी समस्याएं सुनीं और इलाज से जुड़ी सुविधाओं का जायजा लिया।
सफाई व्यवस्था पर कड़ी फटकार लगाईं
निरीक्षण में अस्पताल परिसर और कार्यालयों की सफाई व्यवस्था बेहद खराब पाई गई। इस पर सीडीओ ने चिकित्सा अधिकारी डॉ. सौरभ को 24 घंटे के भीतर सफाई व्यवस्था सुधारने के सख्त निर्देश दिए है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि भविष्य में सफाई में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।