महिला की जहर सेवन से हुई मौत
– मृतका सीपी स्कूल में टीचर थी और कायमगंज – कंपिल वाईपास पर टीचर्स कालोनी में रहती थी
– भास्कर ब्यूरो
– रिपोर्टर जयपाल सिंह यादव
कायमगंज / फर्रुखाबाद 18 नवंबर 2024
दो बच्चों की मां 35 वर्षीय महिला की किसी जहरीले पदार्थ के सेवन से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । बताया गया कि 35 वर्षीय संध्या पत्नी चरण सिंह कायमगंज नगर के सीपी टीचर्स कॉलोनी में निवास करती थी । रविवार वाले दिन शाम को मृतका की मां उसके आवास पर पहुंची तो मां को मृतका के पर्स से तीक्ष्ण गंध महसूस हुई । जब उसने पर्स खोल कर देखा तो पर्स में दो कीटनाशक गोलियां रखी हुई मिली ।संध्या बदहवास हालत में मृत प्राय : जैसी स्थिति में पड़ी हुई थी । जिसे उपचार के लिए तत्काल नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया । जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने देखने तथा जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया । मृतका अपने पीछे अपनी 7 वर्षीय बेटी अनवी तथा 5 वर्षीय बेटे अभिनय को छोड़कर हमेशा के लिए चली गई । महिला ने जहर का सेवन स्वयं किया या क्या परिस्थित रही जिससे जहर पीड़ित महिला की मौत हो गई । घटना के पीछे का क्या कारण रहा अब तक इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई थी । सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था l मृतका संध्या मूल रूप से कायमगंज क्षेत्र के गांव अताईपुर की रहने वाली थी । जबकि उसकी शादी कायमगंज क्षेत्र के ही गांव बराविकू में हुई थी ।बताया गया कि संध्या का पति विद्युत विभाग में संविदा कर्मी पर नियुक्त है । महिला टीचर्स कॉलोनी में अपने दोनों बच्चों के साथ अकेली रहती थी । उसकी मौत की सूचना पर उसके मायके गांव अताईपुर से भाई राहुल मौके पर पहुंचा था । बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी होने के बावजूद भी शायद पति ने वहां जाना उचित नहीं समझा । ऐसा क्यों हुआ क्या घबराहट में भयभीत होने से पति वहां नहीं गया या फिर कोई और कारण रहा ।स्थित स्पष्ट नहीं हो सकी थी । हो सकता है पुलिस विवेचना में घटना के पीछे का राज खुलकर सामने आ जाए l
महिला की जहर सेवन से हुई मौत
66