भास्कर न्यूज़ एजेंसी(अम्बेडकर नगर )
अम्बेडकरनगर में कटेहरी चुनाव के ठीक एक दिन पहले प्रत्याशी वोटरों को लुभाने जुट गए हैं। सपा प्रत्याशी के समर्थक वोटरों को मतदान करने के लिए पैसा बांट रहे हैं। मतदान को प्रभावित करने के लिए सपा प्रत्याशी के समर्थक नोटों की गड्डियां बांटने के साथ बैलेट पेपर पर निशान का बता रहे हैं। सूचना पर पंहुची एसएसटी टीम ने छापे मार कर पैसे बांटते व्यक्ति को देकर गिरफ्तार कर लिया है।
सांसद लाल जी वर्मा के विद्यालय का प्रबंधक पैसा बांट रहा था मरथुवा में सोमनाथ वर्मा पुत्र भूटकून वर्मा निवासी मरथुवा की दुकान के सामने बैठकर मतदाता पर्ची के साथ मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट लेने के लिए रुपए देकर अपने पक्ष में कर रहे थे। सूचना पर पंहुची एसएसटी टीम को उक्त व्यक्ति कोई अधिकार पत्र नहीं देख पाए उसने बताया कि मैं आदर्श बालिका इंटर कॉलेज भुवालपुर थाना क्षेत्र इब्राहिमपुर में सांसद लाल जी वर्मा के विद्यालय में प्रबंधक हूं।
वोटर की पर्ची और नगद 26200 बरामद सपा के पक्ष में वोट लेने के लिए लोगों को पर्ची के साथ नोट बांट रहा था। इनके पास से अनाधिकृत वोटर पर्ची और नगद 26200 बरामद हुआ है।
पुलिस ने बताया- की इनका यह कृत धारा 170(1)1 Bns व धारा 171 (ग)लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 का दंडनीय अपराध है। उक्त बरामदगी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर विधि कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।
चुनावी प्रत्याशी मैदान में 2022 चुनाव में कटेहरी सीट पर सपा ने जीत दर्ज की थी। लालजी वर्मा ने अंबेडकर नगर लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की और सांसद बन गए। लोकसभा चुनाव में लालजी वर्मा ने अपनी विधानसभा कटेहरी में रिकॉर्ड वोट हासिल किए थे। उन्होंने प्रत्याशी रितेश पांडेय से 17 हजार ज्यादा वोट मिले थे। अब यहां उपचुनाव होने हैं। सपा ने उनकी पत्नी शोभावती वर्मा को टिकट दिया। भाजपा की तरफ से धर्मराज निषाद मैदान में हैं।
इस सीट की जिम्मेदारी खुद सीएम योगी जी ने ली है । वह यहां 4 बार प्रचार करने पहुंचे। पहले सीट पर सवर्णों में नाराजगी थी, लेकिन अब हालात बदल गए हैं। तमाम जातीय और सियासी समीकरण को देखा जाए, तो मौजूदा समय में कटेहरी में भाजपा मजबूत दिखाई दे रही है।