भास्कर न्यूज़ एजेंसी (सीतापुर)
सीतापुर दिनांक 19 नवम्बर 2024 (सू0वि0) जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में बैंकों के कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी, जिसमें जनपद के प्रमुख बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि ऋण जमा अनुपात (सी0डी0 रेशियों) में सुधार किया जाये और इस संबंध में सभी अधिकारी अपनी कार्ययोजना अविलम्ब प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने कहा कि बैंकों के माध्यम से संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं से अधिक से अधिक पात्रों को लाभान्वित किया जाये। जनपद में नए उद्योगों की स्थापना एवं संचालित उद्योगों के विस्तार हेतु नियमानुसार ऋण स्वीकृत किया जाये, जिससे जनपद का सर्वांगीण विकास हो सके। इसके साथ ही शिक्षा ऋण, होम लोन, किसान क्रेडिट कार्ड आदि भी समय से वितरित कराये जायें। प्राथमिकता क्षेत्र के ऋणों से संबंधित पत्रावलियों का त्वरित निस्तारण कराया जाये। जिलाधिकारी ने सभी बैंकों के अधिकारियों से अपेक्षा की कि जिन शाखा प्रबंधकों की सी0डी0 रेशियों में खराब प्रगति है, उनमें सुधार हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। एम0एस0एम0ई0, एक जनपद एक उत्पाद आदि में भी सुधार हेतु जिलाधिकारी ने निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी से बेहतर बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने की अपेक्षा भी की।
बैठक के दौरान एल0डी0एम0 अनल कुमार सहित बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहे।