भास्कर न्यूज़ एजेंसी(कानपुर)
कानपुर का सीसामऊ विधानसभा छावनी में तब्दील हो गया है। पुलिस ने 242 जगह बैरीकेडिंग लगाकर 3900 जवान तैनात कर दिये गये हैं। इसके साथ ही 15 बज्र वाहनों का पूरी विधानसभा में मूवमेंट होगा। 5 ड्रोन से इलाके की निगरानी कराई जा रही है। इसके साथ ही पूरी विधानसभा में रातभर पुलिस की गश्त और मूवमेंट बनी रहेगी।
अखिलेश यादव ने इस पर तंज कसा है कड़ी सुरक्षा व्यवस्था पर तंज कसते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर पुलिस की गश्त का एक वीडियो एक्स पर शेयर करते हुए लिखा यह मणिपुरी नहीं, उत्तर प्रदेश के सीसामऊ विधानसभा की तस्वीरें है।
15 बज्र वाहनों की मूवमेंट, बेकाबू भीड़ को रोकेगी वाटर कैनन
सीसामऊ विधानसभा में उपचुनाव को लेकर कानपुर पुलिस कमिश्नरेट अलर्ट मोड पर है। सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव का मतदान बुधवार सुबह-7 से 5 बजे तक होगा। इसमें किसी भी तरह से होने वाले बवाल से निपटने के लिए भारी पुलिस बल के साथ ही क्यूआरटी मुस्तैद कर दी गई हैं। जिससे की किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो पाए