भास्कर न्यूज़ एजेंसी(बदायूं )
बदायूं जिला अस्पताल के अपहृत फार्मासिस्ट शाकिर अली की पुलिस ने अब तलाश तेज कर दी है। बताया जा रहा है कि इस केस से जुड़ी लीड पुलिस को मिली है। इसी आधार पर पुलिस ने जहां शाकिर के मोबाइल की तलाश के लिए एक तालाब खाली कराने की जद्दोजहद की है। वहीं अन्य पहलुओं पर भी जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। हालांकि अभी अफसर कुछ खुलकर नहीं बता पा रहे हैं।
दरअसल, शाकिर अली को अगवा हुए महीनेभर से ज्यादा बीत चुका है। आखिरी बार शाकिर की उनकी पत्नी से मोबाइल पर बात हुई थी और बताया था कि वो दावत में शामिल होने सहसवान आए थे । इसके बाद न तो शाकिर लौटे और न ही उनके बारे में परिजनों को जानकारी नही मिल पाई है ।
इधर, परिजनों ने शक के आधार पर चार लोगों के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया तो पुलिस ने महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन शाकिर के बारे में सटीक जानकारी नहीं मिल सकी। नतीजतन पुलिस चौथे फरार नामजद की तलाश समेत कई अन्य पहलुओं पर तफ्तीश को आगे बढ़ाने में लगी है ।