संभल में हुई हिंसा के बाद वहां के हालात जानने के लिए अलीगढ़ से संभल जा रहे करणी सेना के पदाधिकारियों को बुधवार को पुलिस ने अलीगढ़ में ही रोक लिया। बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता संभल के लिए रवाना होने वाले थे, जिसकी सूचना पुलिस को मिल गई।
मामले की सूचना मिलते ही बन्नादेवी थाना प्रभारी पंकज मिश्रा और भारी संख्या में फोर्स मौके पर पहुंच गई और पदाधिकारियों से बातचीत की। पुलिस सभी को नुमाइश मैदान पुलिस चौकी लेकर आई और वहां बैठकर बातचीत की गई। इसके बाद सभी को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। पुलिस ने पदाधिकारियों से कहा है कि वह अभी संभल बिल्कुल न जाएं। इसमें प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल थे।