बंद मिल में गन्ना पेराई शुरू, मिल प्रशासन तथा किसानों ने ली राहत की सांस
– आशंकित गन्ना उत्पादक किसानों का कहना है कि जर्जर चीनी मिल कब तक पेराई कार्य करता रहेगा कुछ कहा नहीं जा सकता
भास्कर न्यूज : –
रिपोर्टर जयपाल सिंह यादव
कायमगंज /फर्रुखाबाद
दि किसान सहकारी चीनी मिल्स कायमगंज के पेराई सत्र का शुभारंभ करीब 7 / 8 दिन पहले ही हुआ था। शुरू में लगभग कुछ घंटे ही पेराई के बाद तकनीकी खराबी से मिल बंद हो गया था । किन्तु मिल द्वारा जारी गन्ना सप्लाई मांग के अनुसार किसान बडी संख्या में गन्ना तौल कराने के लिए मिल परिसर में पहुंचने लगे थे । गन्ना तौल के इंतजार में तीन से चार दिन तक खडे किसानों ने मिल प्रशासन से तौल कराने की मांग करते हुए हंगामेदार प्रदर्शन किया । पुलिस तक बुलानी पड़ी थी । जल्द मिल चालू कराने का मिल प्रशासन ने आश्वासन दिया था । इसके बाद काफी प्रयास से सूखे वगास ईंधन की व्यवस्था एवं आई तकनीकी खराबी सही होने के बाद पेराई कार्य शुरू हो गया । काफी समय से मिल परिसर में तौल के इंतजार में खड़े किसानों के गन्ने की तौल शुरू हो गई । इसके बाद मिल प्रशासन तथा किसानों ने राहत की सांस ली । किन्तु मिल की बदहाल व्यवस्था तथा जर्जर मशीनों की बात कहते हुए किसानों ने आशंका व्यक्त कर कहा कि ऐशी स्थिति में यह पता नहीं कि मिल कब तक सही ढंग से पेराई कार्य करेगा या पहले का तरह इन जर्जर मशीनों में तकनीकी खराबी आ जाने पर बंद हो जायेगा । सीसीओ प्रमोद कुमार ने बताया अब तक 80 हजार कुंतल का इंडेन जारी हो चुका है और 15 हजार कुंतल गन्ना मिल में आ चुका है। जीएम कुलदीप सिंह ने बताया पेराई सुबह साढे चार बजे से चालू हो गई है। अब तक सही ढ़ंग से कार्य हो रहा है । उनके अनुसार दोपहर तक करीब 5 सौ कुतल गन्ना पेरा जा चुका है ।
बंद मिल में गन्ना पेराई शुरू, मिल प्रशासन तथा किसानों ने ली राहत की सांस
45