रेल सुविधाओं में व्यापक सुधार के लिए लोकसमिति ने किया आन्दोलन का आवाहन
-मांग कर कहा गया कि हर सुपरफास्ट ट्रेन में कम से कम 6 डिब्बे जिनमें दो आगे – दो पीछे तथा दो डिब्बे बीच में जोड़े जाएं
भास्कर न्यूज : –
रिपोर्टर जयपाल सिंह यादव
कायमगंज / फर्रुखाबाद
महात्मा गांधी , डॉक्टर राम मनोहर लोहिया तथा जयप्रकाश जैसे आदर्श आंदोलनकारी राष्ट्रवादियों की प्रेरणा से जनहित में आवाज उठाने वाली संस्था राष्ट्रीय लोक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुल्तान सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों की एक बैठक थाना क्षेत्र कंपिल के गांव अलियापुर में संपन्न हुई । जिसमें उपस्थित कार्यकर्ताओं तथा ग्रामीणों के मध्य गहन मंत्रणा के बाद कहा गया कि मेल रेल गाड़ियों में ज्यादातर बोगी आरक्षित होती हैं । केवल एक या दो डिब्बा सामान्य श्रेणी का कभी आगे और कभी पीछे लगा दिया जाता है । जिसके खोजने में ही समय निकल जाता है और यात्री – यात्रा से वंचित हो जाते हैं या फिर भीड़ इतनी होती है कि इन जर्नल बोगी में चढ़ना उतरना और सफर करना लगभग असंभव सा हो जाता है । ऐसी स्थिति को देखते हुए लोक समिति ने मांग की – कि रेल विभाग को चाहिए इस महंगाई के युग में गरीबों की सुविधा हेतु हर एक सुपरफास्ट ट्रेन में 6 डिब्बे, – २ आगे २बीच में और २ डिब्बे पीछे जोडे जाएंl लोक समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष सुल्तान सिंह का कहना है कि मध्यम व गरीबों के लिए रेल ही आने जाने का अपेक्षाकृत सस्ता एवं उपयुक्त साधन है । इसी के साथ ट्रेन की लम्बाई के हिसाब से कायमगंज सहित कई स्टेशनों पर प्लेट फार्मों के विस्तारीकरण आदि मांगों को लेकर लोकसमिति ने रेल प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करने के लिए 5 जनवरी2025 को रेल मंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक कायमगंज को सौंपने की घोषणा की है । उनका कहना है कि इस सम्बंध में पहले भी ज्ञापन डीएम फर्रुखाबाद को देकर अवगत कराया जा चुका है । वहीं समिति द्वारा आगरा – इटावा मैनपुरी मेमो पैसेंजर को फर्रुखाबाद तक बढ़ाये जाने की मांग कर सात सूत्रीय मांग पत्र भेजा जा चुका है । बैठक में लोक समिति के कानपुर मंडल प्रभारी वाजिद अली मंसूरी उर्फ राका ने पिछले २० बर्ष की समिति की उपलब्धियों को विस्तार से बताते हुए कहा कि समिति ने इस बीच कानपुर – कासगंज रेलवे ट्रैक के चौडीकरण के बाद गाडियों के संचालन हेतु बर्ष २००7 में फर्रुखाबाद स्टेशन पर धरना दे शीघ्र ही गाडियों के संचालन की व्यवस्था कराई । वहीं साल 2008 में इसी ट्रैक की रुदायन स्टेशन पर मेल गाडियों के ठहराव हेतु तथा हर वर्ष कोहरा का कारण बता कालिन्द्री गाडी बंद करने एवं इटावा – भिन्ड – ग्वालियर रेल गाडियों के संचालन के लिए आन्दोलन कर जनसुविधाओं हेतु संघर्ष किया । श्री राका ने कहा कि लोक समिति सदैव शांति पूर्ण ढंग से जनता के हित में आन्दोलन के लिए तत्पर थी – है – और भविष्य में भी तत्पर रहेगी । बैठक को चौ० महेन्द्रसिंह यादव – बाबूराम शाक्य – ठा० वृजेश सिंह – नेपालसिंह – औसान सिंह – रामचन्द्र सिंह – आशाराम – उदयवीर सिंह ने भी संवोधित कर रेल सुविधाओं को बढाने की मांग का समर्थन किया ।
रेल सुविधाओं में व्यापक सुधार के लिए लोकसमिति ने किया आन्दोलन का आवाहन
27