किसान नेताओं ने ज्ञापन सौंप विद्युत बिल, खाद की कालाबाजारी, स्वास्थ्य सेवाओं की बिगड़ी स्थिति जैसी समस्याओं के निराकरण पर दिया जोर
भास्कर न्यूज : –
रिपोर्टर जयपाल सिंह यादव
कायमगंज / फर्रुखाबाद
अखिल भारतीय किसान यूनियन की एक पंचायत संगठन संरक्षक सूरजपाल सिंह शाक्य की अध्यक्षता में कायमगंज तहसील परिसर में संपन्न हुई । बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार जन समस्याओं के निराकरण हेतु किसान नेताओं ने पांच सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी कायमगंज के नाम संबोधित सौंप कर प्रशासन से समस्या समाधान की मांग की है । सौंपे ज्ञापन में कहा है कि घरेलू बिजली के बिल उपभोक्ता हर बार सही कराने के लिए बिजली विभाग कार्यालयों के चक्कर लगाता है । हर बार वास्तविक उपभोग की गई विद्युत यूनिट से अधिक के बिल निकाल कर उपभोक्ताओं को दिए जा रहे हैं । इसे उपभोक्ताओं के हितों के विपरीत बताते हुए किसान नेताओं ने सिस्टम सही करने के लिए कहा – वहीं उन्होंने जनपद के फैजबाग स्वास्थ्य उपकेंद्र पर लगातार अनुपस्थित रहने वाले डॉक्टर के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि कई बार शिकायत करने के बावजूद भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी इस डॉक्टर के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं और ना ही इन्हें यहां से ट्रांसफर किया जा रहा है । वहीं किसान नेताओं ने कायमगंज गल्ला मंडी में प्रयोग में लाए जा रहे तौल कांटों की जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि तौल में फेरा फेरी रोकी जाए । पूरे जिले में लगभग हर स्थान पर खुलेआम खाद की कालाबाजारी होने का आरोप लगाते हुए किसान नेताओं ने कालाबाजारी को रोकने के लिए ठोस कार्यवाही करने की बात कहते हुए ज्ञापन के अगले बिंदु में कहा है कि कायमगंज बाजार के अंदर मछली व मीट की दुकानें व्यस्त मार्ग तथा घनी बस्ती के बीच स्थित है । जिनकी र्दुगंध से आम आदमी को काफी परेशानी होती है । इसलिए इन मीट मछली की दुकानों को मार्केट से बाहर लगवा कर प्रदूषित हो रही हवा तथा गली नाली को बचाया जाना आवश्यक है।
इनसेट : –
दूसरे प्रांतों में होने वाली किसान पंचायत की दी जानकारी
कायमगंज – 31 दिसम्बर
बैठक में उपस्थित संगठन पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं के बीच सौंप गए ज्ञापन में किसान नेताओं ने कहा है कि 7 जनवरी 2025 को किसानों का एक जत्था बिना रेल टिकट के ही किसान पंचायत करने के लिए रवाना होगा । उनके अनुसार 8 जनवरी को बनारस रेलवे परिसर तथा 10 जनवरी को रेलवे परिसर ओडीशा तथा 13 जनवरी को गंगासागर बंगाल प्रांत में किसान पंचायत होगी । जिसके लिए किसान रेल से यात्रा करेंगे । किसानों ने कहा कि यात्रा के दौरान उनके किसी भी किसान नेता कार्यकर्ता अथवा किसान भाई से अभद्र व्यवहार या फिर कोई अप्रिय घटना घटित होती है – तो उसके लिए सरकार की ही जिम्मेदारी होगी । इसलिए भारतीय किसान यूनियन को सरकार द्वारा पूरी तरह सुरक्षा सुविधा उपलब्ध कराई जानी चाहिए । इस अवसर पर संरक्षक सूरजपाल सिंह शाक्य – हुकुम सिंह यादव प्रदेश महासचिव – डॉक्टर प्रेमचंद सक्सेना जिला अध्यक्ष – जयदेव सिंह शाक्य जिला प्रभारी -मोतीलाल -पूजा -मनमोहन – नौरंगी लाल शाक्य – रजनेश कुमार – सुरेशचन्द्र – सत्यपालसिंह आदि किसान नेता मौजूद रहे ।
किसान नेताओं ने ज्ञापन सौंप विद्युत बिल, खाद की कालाबाजारी, स्वास्थ्य सेवाओं की बिगड़ी स्थिति जैसी समस्याओं के निराकरण पर दिया जोर
16