भास्कर न्यूज़ संवाददाता
29 मार्च 2025
फर्रुखाबाद – योगी सरकार द्वारा शराब बिक्री के लिए बम्पर ऑफ़र दिए जाने पर आम आदमी पार्टी फर्रुखाबाद में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल महोदया को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी महोदय को सोपा
जापान से पूर्व आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष और बड़ी संख्या में पदाधिकारी ने “शराब सहयोगी अर्थव्यवस्था मुर्दाबाद”, “शराब बंदी लागू करो”, ” एक बोतल के साथ एक बोतल दारु फ्री बंद करो” , तारों के साथ जोरदार धरना प्रदर्शन किया, इसके बाद धरना स्थल से पैदल मार्च करते हुए अधिकृत अधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सोपा।
जिला अध्यक्ष इंजीनियर नीरज प्रताप शक्य ने बताया कि
उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा शराब बिक्री पर दिए गए बम्पर ऑफ़र एक के साथ एक बोतल फ्री दो बोतल फ्री ,की कड़ी निंदा करते हैं। योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा शराब की एक बोतल के साथ दूसरी और तीसरी तक बोतल मुफ्त देने की योजना ने न केवल समाज को नैतिक रूप से कमजोर किया है, बल्कि यह राज्य के नागरिकों के स्वास्थ्य और भविष्य के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न कर रही है।
यह योजना यह संदेश देती है कि शराब को एक प्रोत्साहन के रूप में पेश किया जा रहा है, जिससे राज्य में शराब के सेवन को बढ़ावा मिलेगा। उत्तर प्रदेश राज्य में पहले से ही सामाजिक और आर्थिक असमानताएं बढ़ रही हैं, और इस तरह की योजनाएं केवल इन असमानताओं को और बढ़ा सकती हैं। यह योजना हमारे युवाओं के लिए एक नकारात्मक संदेश भेजती है और शराब की लत को बढ़ावा देती है, जो स्वास्थ्य और समाज के लिए घातक है।
प्रदेश भर में कई शराब दुकानों पर लोगों में होड़ मच चुकी है, वे बंपर ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं। जिससे क़ानून व्यवस्था के बिगड़ने का भी लगातार खतरा बना हुआ है!
आम आदमी पार्टी यह मानती है कि उत्तर प्रदेश के जरूरी और अहम मुद्दों पर निर्णय लेने के बजाय समाज को नशे की तरफ धकेल कर योगी सरकार समाज को असली मुद्दों से भटकाना चाहती है! शराब का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, और राज्य सरकार को इस मुद्दे को गंभीरता से लेना चाहिए। बढ़ती शराब और नशाखोरी की वजह से लगातार सड़क दुर्घटनाएं बड़ी हैं लड़ाई झगड़ा बलात्कार जैसी घटनाएं शराब के नशे में ही होती हैं शराब इसका मुख्य कारण है इस पर शराब को बढ़ावा देना घोर निंदनीय और समाज को गड्ढे में ले जाने वाला कम है।
इसलिए आम आदमी पार्टी युवाओं और देश के भविष्य को देखते हुए सरकार से मांग करते है
1. योगी सरकार द्वारा शराब पर दिए गए बम्पर ऑफ़र को तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाए।
2. शराब के प्रचार-प्रसार पर सख्त रोक लगाई जाए। एवं शराब के बढ़ते अवैध कारोबार का खात्मा किया जाए।
3. युवाओं और समाज के अन्य वर्गों में शराब से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूकता अभियान चलाया जाए।
4. शराब के दुरुपयोग के कारण हो रही सामाजिक समस्याओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं।
हम उम्मीद करते हैं , कि आप हमारे इस ज्ञापन को गंभीरता से लेंगी और राज्य सरकार पर दबाव डालकर इस घातक योजना को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने का आदेश देंगी।
एडवोकेट प्रताप सिंह यादव ने कहा की सरकार नशाखोरी को बढ़ावा देकर युवाओं के भविष्य को बर्बाद कर रही है त्योहारों पर दुर्घटनाओं में ज्यादातर युवा मोटे हो रही है और नशे की लत से शारीरिक रोग बढ़ रहे हैं, अधिवक्ता सभा जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा की सरकार एक के साथ एक फ्री दारू की बोतल योजना तुरंत बंद करें युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बंद हो सरकार अपने खजाने भरने में लगी है उसको गरीबों की महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य तथा उनके घरों की कोई चिंता नहीं है।
इस धरना प्रदर्शन में एडवोकेट जितेंद्र सिंह जिलाध्यक्ष अधिवक्ता सभा, एडवोकेट चंद्रप्रकाश सक्सेना अधिवक्ता महासचिव, साहब सिंह शाक्य सचिव ,जगतपाल सिंह उपाध्यक्ष, एडवोकेट प्रताप सिंह यादव ,एडवोकेट यादव सिंह शाक्य एडवोकेट, अंकुश चौहान एडवोकेट ,देवेंद्र यादव एडवोकेट अंकुश ,एडवोकेट हरिश्चंद्र राजपूत तहसील अध्यक्ष, एडवोकेट सचिन यादव ,एडवोकेट विकास राठौर ब्लॉक अध्यक्ष ,एडवोकेट कंचन यादव , एडवोकेट सनी राजपूत, एडवोकेट राहुल यादव, एडवोकेट अमन राजपूत, अंकित शाक्य आईटी सेल, बैभब प्रताप शाक्य नगर अध्यक्ष आईटी सेल, केपी सिंह अल्पसंख्यक महासचिव गुलशन शाक्य आईटी सेल, राघवेंद्र यादव युवा जिलाध्यक्ष, नवीन शाक्य उपाध्यक्ष आदि लोग मौजूद रहे ।
जय हिंद