30 मार्च 2025
फर्रुखाबाद- आज फर्रुखाबाद के सातनपुर मंडी स्थित अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा का आयोजन किया गया | इस विशाल जनसभा में मेरे अल्प सूचना पर इतनी भारी संख्या में पधारे कार्यकर्ता आदि लोग कार्यक्रम में मौजूद रहें | इस मौके पर कई राजपूत समाज के वरिष्ट नेता उपस्थित रहें|
इस मौके पर सासंद मुकेश राजपूत ने आये सभी लोगों का आभार व्यक्त किया उन्होंने कंहा कि यह सिर्फ एक जनसभा नहीं, बल्कि समाज की एकजुटता, शक्ति और सम्मान का प्रतीक है। यह दिखाता है कि जब हम सभी संगठित होते हैं, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं। समाज के विकास, शिक्षा, समानता और सशक्तिकरण के लिए हम सबको मिलकर कार्य करना है।