भास्कर न्यूज़ संवाददाता
01 अप्रैल 2025
फर्रुखाबाद – शिक्षा को हर बच्चे तक पहुँचाने के संकल्प के साथ मंगलवार को जनपद में ‘स्कूल चलो अभियान’ का शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने संविलियन विद्यालय नूरपुर, विकासखंड बढ़पुर में पहुंचकर अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर बच्चों को विद्यालय से जोड़ने का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बरेली से ‘स्कूल चलो अभियान’ के शुभारंभ का सजीव प्रसारण दिखाया गया, जिसे उपस्थित अधिकारियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने बड़े ध्यान से देखा। मुख्यमंत्री के उद्बोधन को सुनते हुए सभी ने शिक्षा को बढ़ावा देने के इस प्रयास की सराहना की।विद्यालय में नवीन पंजीकृत बच्चों का जिलाधिकारी द्वारा माला पहनाकर व खीर खिलाकर स्वागत किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि हर बच्चे को शिक्षित बनाना सरकार की प्राथमिकता है और ‘स्कूल चलो अभियान’ के माध्यम से हर परिवार को जागरूक किया जा रहा है कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें। अभियान के तहत विद्यालय में दाखिला लेने वाले बच्चों को किताबें वितरित की गईं। इसके अलावा, स्कूल को टैबलेट भी भेंट किया गया ताकि डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा दिया जा सके और बच्चों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने का अवसर मिले।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष, बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी सहित विद्यालय के शिक्षक, अभिभावक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा, ‘‘सरकार का प्रयास है कि हर बच्चा स्कूल पहुंचे और उसकी पढ़ाई सुचारु रूप से जारी रहे। इसके लिए सभी शिक्षकों, अभिभावकों और समाज के प्रत्येक नागरिक को सहयोग करना होगा। शिक्षा ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कुंजी है, इसलिए इसे प्राथमिकता देना आवश्यक है।’’स्कूल चलो अभियान’ के तहत बच्चों को नामांकित करने, ड्रॉपआउट दर कम करने और शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए पूरे अप्रैल महीने में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अधिकारियों ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें ताकि वे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकें और भविष्य में आत्मनिर्भर बन सकें।