भास्कर न्यूज़ संवाददाता
01 अप्रैल 2025
फर्रुखाबाद – कम्पिल के ग्राम मिस्तनी निवासी शैलेंद्र गुप्ता सोमवारको अपने साथी वन्टी दीक्षित के साथ बाइक से कस्बे की ओर जा रहे थे गॉव रौकरी के पास एक ट्रैक्टर चालक ने उन्हें जान से मारने की नीयत से टक्कर मार दी जैसे ही वह समझने की कोशिश कर रहे थे वहां पर मौजूद राजू सुखबीर सुमित पुत्र लेखपाल राहुल पुत्र महाराम अनार सिंह महाराम लेखपाल पुत्र खेमकरण मेघ सिंह पुत्र रघुनाथ उक्त लोगों ने एक राय होकर लाठी डंडों से हमला कर दिया एक हमलावर ने बंटी दीक्षित पर हसिए से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गए फिर शैलेंद्र गुप्ता पुत्र राम बहादुर निवासी ग्राम मिस्तनी वन्टी दीक्षित जब थाने में शिकायत करने की बात कही तो आरोपियों ने अवैध तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी मंगलवार सुबह पीड़ितों ने थाने पहुंच लिखित शिकायत की पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पीड़ितों से मामले मे उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया