संयोग से वहां अचानक पहुंचे थानाध्यक्ष कंपिल ने सभी को अपनी गाड़ी से ले जाकर कराया अस्पताल में भर्ती
भास्कर न्यूज एजेंसी –
(तहसील संवाददाता – जयपालसिंह यादव की रिपोर्ट)
कायमगंज / फर्रुखाबाद
थाना क्षेत्र कंपिल के गांव मेदपुर तथा कायमगंज कोतवाली के गांव रायपुर के बीच कंपिल सड़क मार्ग पर सोमवार देर रात यह दुखद मार्ग दुर्घटना होने से एक परिवार के इकलौते बेटे की मौत हो गई जबकि इस मृतक बाइक सवार के दो साथी गंभीर रूप से घायल हो ज़िन्दग़ी मौत के बीच झूल रहे हैं । दुर्घटना के
बाद तीनों युवक सड़क पर पड़े तड़प रहे थे। उसी समय वहां से जा रहे कम्पिल थानाध्यक्ष विश्वनाथ आर्या की निगाह उन पर पड़ी । उन्होंने मानवता के नाते तत्काल अपनी गाड़ी से घायलों को सीएससी कायमगंज में भर्ती कराया। यहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घायलों में अर्जुन व देवेंद्र निवासी अजीजपुर थाना पटियाली जनपद कासगंज तथा नीतू उर्फ बृजेश निवासी मेदपुर थाना कम्पिल शामिल हैं। सभी युवक मेदपुर निवासी सनी की बहन की शादी में शामिल होने रायपुर स्थित एक गेस्ट हाउस गए थे। वहां से वे बाइक द्वारा वापस आ रहे थे । उसी वक्त गांव से कुछ दूरी पर आगे चल रहे तंबाकू लदे ट्रैक्टर में तेज रफ्तार बाइक पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवक उछलकर सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों के परिजनों को सूचना दी गई। जिस पर सभी के परिजन लोहिया पहुंचे। जहां घायल देवेंद्र को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मौत पर परिवार में मातम पसर गया। मृतक की मां रीना देवी, बहन आशा समेत अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। परिजनों ने बताया मृतक इकलौता बेटा था। और वह अपनी ननिहाल में शादी समारोह में शामिल होने आया था। बिलखते परिजन तथा मायूस हो लोग कह रहे थे कि समय कब आ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता । तीनों खुशी खुशी शादी समारोह में शामिल होने आए थे किन्तु दुर्घटना में परिवार का इकलौता चिराग अस्त हो गया । गांव में शोक की लहर दौड़ गई । ग्रामीण दोनों घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं ।
तम्बाकू लदी ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टकराई तेज रफ्तार वाइक – एक की मौत दो गंभीर घायल
1