भास्कर न्यूज एजेंसी –
रिपोर्टर – जयपालसिंह यादव
कायमगंज / फर्रुखाबाद
सत्ता में शामिल भाजपा की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोकदल नए सिरे से एक बार फिर अपनी राजनैतिक पकड़ जन सामान्य के बीच मजबूत करने के लिए सक्रिय हो रही है । इसी सक्रियता के चलते जगह – जगह कार्यकर्ता सम्मेलन तथा बैठकों का दौर शुरू किया जा चुका है । इसी कड़ी में आज राष्ट्रीय लोकदल की नीतियों से हर व्यक्ति को अवगत कराने एवं पार्टी को नए सिरे से मजबूती प्रदान करने के आवाहन के साथ आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश महासचिव ने नवगठित जिला कार्यकारिणी की घोषणा की , उन्होंने सदस्यता अभियान चलाकर प्रत्येक वर्ग को पार्टी से जोड़ने की कार्यकर्त्ताओं से अपील भी की है । फर्रुखाबाद रोड पुलिया स्थित एक गेस्ट हाउस में राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में प्रदेश महासचिव राजीव रंजन ने नवगठित जिला कार्यकारिणी के जिला अध्यक्ष अजीत पटेल, महिला जिलाध्यक्ष रीता सिंह, जिला उपाध्यक्ष कन्हैया वर्मा, जिला सचिव ललित पटेल और अवनेंद्र सिंह के नामों की घोषणा की। सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव ने कहा कि नवगठित जिला इकाई जल्द ही अपनी पूरी कमेटी का गठन करे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को पार्टी के 14 अप्रैल से शुरू हुए सदस्यता अभियान में अधिक से अधिक नए लोगों को जोड़ने का आह्वान किया। साथ ही संगठन को गांव-गांव तक पहुंचा कर मजबूत करने पर जोर दिया। नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष अजीत पटेल ने संगठन की ओर से मिली जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि पार्टी को हर वर्ग के बीच ले जाकर मजबूत करने का प्रयास करेंगे। सम्मेलन के दौरान हाल ही में हुए आतंकी हमले में मृत हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और दो मिनट का मौन रखा गया। सम्मेलन में अंकुर वर्मा, दीपू राठौर, रवि त्यागी, राजेश गंगवार, आदर्श गंगवार, सानू खां, भोला कठेरिया, राहुल मिश्रा, अमन गंगवार, रानी सैनी, मीरा देवी, सुखदेव, मंजू, वंदना, नैना, सुमन, मुन्ना खां और इकरार ट्रेलर सहित लगभग एक सैकड़ा से अधिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।
आरएलडी कार्यकर्ता सम्मेलन में नवगठित जिला कार्यकारिणी की घोषणा कर अधिकाधिक संख्या में लोगों को पार्टी से जोड़ने की बनाई गई रणनीति
14