भास्कर न्यूज़ एजेंसी (अलीगढ )
अलीगढ़ से चलने वाली फर्जी सोशल मीडिया एकाउंट पर भी पुलिस ने नज़ारे बना रखी है इसके साथ ही फर्जी एकाउंट से भाजपा के खिलाफ भ्रामक प्रचार करने के मामले की भी जांच शुरू कर दी गई पार्टी के सोशल मीडिया प्रभारी ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर दिया था।
गांधीपार्क थाने की पुलिस ने तहरीर देकर उन्होंने बताया था कि भाजपा के ऑफीशियल एकाउंट उनके जरिए हैंडल किया जाता है। लेकिन पिछले कुछ समय में फर्जी एकाउंट के जरिए भ्रामक पोस्ट डालकर पार्टी के प्रति दुष्प्रचार किया जा रहा है। इसमे पार्टी के जिलाध्यक्ष और महानगर के अध्यक्ष की छवि खराब हो रही है।
गांधीपार्क पुलिस कर रही है जांच
भाजपा के सोशल मीडिया संयोजक आदित्य अग्रवाल ने गांधीपार्क थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया था। इसमें उन्होंने पुलिस को कई सोशल मीडिया एकाउंट के बारे में जानकारी भी दी है और उनके नाम बताए हैं, जो भ्रामक प्रचार कर रहे हैं।
पुलिस इसी के आधार पर मामले की जांच में जुटी है। वहीं पुलिस की साइबर क्राइम टीम इन फर्जी एकाउंट की मॉनीटरिंग करके इसके एडमिन का पता लगा रही है। जिससे कि आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके। भाजपा संयोजक की ओर से पुलिस को दो एकाउंट के नाम भी बताए गए हैं।
भ्रामक प्रचार करना है अपराध
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोशल मीडिया पर किसी तरह का भ्रामक या गलत प्रचार करना है , जिससे किसी समुदाय या व्यक्ति विशेष की धार्मिक या व्यक्तिगत भावनाये की आहत होती हैं। यह पूरी तरह से अपराधी की श्रेणी में आता है। साइबर टीम लगातार सोशल मीडिया की निगरानी भी कर रही है।
गांधीपार्क थाना प्रभारी शिव प्रताप सिंह ने बताया कि भाजपा संयोजक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। मामले की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई भी शुरू की जाएगी।