फर्रुखाबाद – भारतीय किसान संघ द्वारा बढ़पुर विकासखंड में विकासखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया भारतीय किसान संघ की मांग है कि निराश्रित अन्ना पशु एवं कृषि रक्षा इकाई द्वारा प्रमाणित बीज किसानों को उपलब्ध कराया जाए निराश्रित अन्ना पशु की टैगिंग कराई जाए पशु जो सड़कों पर घूम रहे हैं उनको गौशाला में पहुंचाया जाए निराश्रित पशुओं की वजह से किसानों की फसलों को काफी नुकसान हो रहा है इनकी बजह सर आय दिन सडको पर हादसे हो रहै है किसानो की फसल उजड रही हैं इसी के चलते ही भारतीय किसान संघ ने विकासखंड अधिकारी को खाद की समस्या को लेकर भी अवगत कराया है खंड विकास अधिकारी ने भारतीय किसान संघ के समस्त पदाधिकारी को आश्वासन दिया कि हम तत्काल आपकी समस्याओं को निराकरण करेंगे इसके बाद भारतीय किसान संघ जिला उपकृषि निदेशक के कार्यालय में पहुंचकर एसडीओ से बात की व किसने के मृदा परीक्षण एवं किसानों के लाभ के लिए व सम्मान निधि को लेकर चर्चा वार्ता की भारतीय किसान संघ द्वारा बताया गया कि कृषि शिक्षा इकाइयों पर गेहूं की बुवाई के लिए बीज उपलब्ध नहीं हो पा रहा है इसको तत्काल बीज उपलब्ध कराया जाए वह किसानों को राहत मिल सके ज्ञापन में जिला अध्यक्ष सुरजीत सिंह कटियार ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, जिला सहमंत्री राजेंद्र श्रीवास्तव, जिला मंत्री अमर सिंह राजपूत जी प्रमुख अनूप शर्मा जी कोषाध्यक्ष डॉक्टर अमूल गंगवार जी, रामासरे कटियार जी ,खंड मंत्री राधेश्याम जी, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य राकेश कुमार गुप्ता जी, अशोक कटियार जी, नरेंद्र सिंह राजपूत जी, संजय, प्रबल, दीपक, शिवकेंद्र ,यदुवीर, सत्येंद्र, महावीर ,नीलेश कटियार, रमेश ,विपिन कटियार, युवा प्रमुख गिरन्द सिंह जी ,सहित दो दर्जन से अधिक लोग ज्ञापन में उपस्थित रहे।
भारतीय किसान संघ द्वारा बढ़पुर विकासखंड में विकासखंड अधिकारी को सौपा ज्ञापन
10