तकनीकी खराबी आने से फिर बंद हुआ चीनी मिल, किसान परेशान
– लगभग एक सप्ताह पूर्व पेराई सत्र का हुआ था शुभारंभ – किंतु तब से अब तक चीनी मिल केवल अनुमानित 5 या 6 घंटे ही कर सका पेराई
भास्कर न्यूज : –
रिपोर्टर जयपाल सिंह यादव
कायमगंज /फर्रुखाबाद 30 नवंबर 2024
जनपद फर्रुखाबाद की इकलौती औद्योगिक इकाई दि किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड कायमगंज का हाल बेहाल है । जर्जर मशीनों अव्यवस्थित व्यवस्था जैसे तमाम कारणों से यह चीनी मिल गन्ना की पेराई क्षमता के अनुरूप नहीं कर पा रहा है । वर्ष 2024 के नवीन पेराई सत्र का आज से लगभग एक सप्ताह पूर्व धूमधाम से उद्घाटन के साथ शुभारंभ कराया गया था । उस समय किसानों को यह उम्मीद थी कि गन्ना सट्टा पर्ची के अनुसार मिल में ले जाने पर उनके गन्ने की तौल समय से होने लगेगी । किंतु उनके अरमानों पर पानी फिर गया । मिल चालू ही नहीं हो पा रहा है । बताया जा रहा है कि सूखी खोई से भट्टी में आग जलाकर टरबाइन में सक्रियता लाई जाती है ।लेकिन यहां सूखी खोई ही उपलब्ध नहीं है । प्रधान प्रबंधक के मुताबिक बाहर से कुछ व्यवस्था की गई थी । उसी से थोड़ी बहुत देर के लिए मिल चला लेकिन इसके बाद टरबाइन फिर ठंडा पड़ गया ।जिसकी तकनीकी कमी के चलते किसानों द्वारा मिल में लाया गया गन्ना तोल नहीं हो पा रहा है । पिछले तीन दिन से भी अधिक समय से गन्ना उत्पादक किसान तौल के इंतजार में अपना गन्ना लिए खुले आसमान के नीचे रातें बिताने को मजबूर हो रहे हैं । लेकिन गन्ने की तौल होगी भी या नहीं होगी कब तक होगी कुछ कहा नहीं जा सकता l गन्ना किसान धर्मेन्द्र भटासा – विपिन कुमार शाक्य भोगपुर – भूरे लुधैइया – रायसिंह सोतेपुर आदि बडी संख्या में ट्रैक्टर ट्राली लिए तीन – चार दिन से तौल शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं ।
इनसैट : –
मिल अधिकारी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं
कायमगंज : –
चीनी मिल कायमगंज में पिछले तीन-चार दिन से अपना गन्ना सप्लाई करने आए ट्रैक्टर ट्रालियों पर गन्ना लिए तौल के इंतजार में परेशान हो रहे हैं । उनका कहना है कि मिल कब तक चलेगा कुछ पता नहीं ।खुले आसमान के नीचे गन्ना लिए खड़े किसान परेशान हो रहे हैं । सर्दी शुरू हो चुकी है । लेकिन अब तक सर्दी से बचाव के लिए यहां अलाव तक की व्यवस्था नहीं है । इतना ही नहीं किसानों को रात के समय सिर छुपाने के लिए कोई उपयुक्त जगह भी नहीं है ।
इनसैट : –
किसानों ने किया हंगामा बुलाई पुलिस
कायमगंज : –
पिछले तीन-चार दिन से गन्ने की तौल ना होने पर इंतजार कर रहे किसानों का धैर्य जवाब दे गया । किसानों ने गन्ना तौल की मांग को लेकर मिल प्रशासन गेट पर हंगामा काटते हुए प्रदर्शन किया । किसानों का हंगामा देख मिल प्रशासन ने सुरक्षा के लिए पुलिस बुला ली । काफी देर तक हंगामा चलता रहा । इसके बाद किसानों तथा मिल प्रशासन के बीच वार्ता शुरू हुई ।बताया गया की वार्ता के समय प्रधान प्रबंधक ने कहा कि मिल चालू नहीं हो रहा है । इसमें उनकी कोई गलती नहीं है । उन्होंने बाहर से सूखी खोई लगभग पांच ट्रक मंगाई थी । उससे टरबाइन कुछ घंटे के लिए शुरू हुई । लेकिन इसके बाद टरबाइन ठंडी पड़ गई । तकनीकी खराबी के कारण मिल में पेराई का काम शुरू नहीं किया जा सकता । फिर भी उन्होंने कहा कि बाहर से ईंधन की व्यवस्था की जा रही है । पर्याप्त मात्रा में सूखी खोई उपलब्ध होते ही मिल की पेराई शुरू करा दी जाएगी । लेकिन उनके इस तरह की जानकारी देने से किसान संतुष्ट नहीं थे । उनका कहना था कि जब आपने सट्टा कैलेंडर के अनुसार गन्ना लाने का सट्टा पर्ची मैसेज दिया तो वह गन्ना सप्लाई के लिए लाए हैं । आप गन्नें की तौल करायें और इसे मिल में जमा कर लें ।जब मिल सही हो जाए तो अगली सट्टा पर्ची मैसेज दें । यदि मिल सही ना हो सके तो सट्टा पर्ची मैसेज ना दें । किसानों का कहना है कि सर्दी की सीजन में खुले आसमान के नीचे आखिर कब तक बे यहां पड़े रहें । फिलहाल मिल बंद है – टरबाइन निष्क्रिय है – किसान परेशान हैं – और मिल चालू होने की कोई समय सीमा नहीं बताई जा रही है l
तकनीकी खराबी आने से फिर बंद हुआ चीनी मिल, किसान परेशान
41