*फांसी के फंदे पर लटक कर महिला ने की आत्महत्या पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा*
भास्कर ब्यूरो
रिपोर्टर रामू राजपूत
*अमृतपुर/फर्रुखाबाद*
राजेपुर थाना क्षेत्र मानसिक से विक्षिप्त होमगार्ड की पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या थाना राजेपुर क्षेत्र के गांव रामपुर जुगराजपुर में लक्ष्मी पत्नी विपिन उम्र 28 वर्ष ने सुबह अपनी साड़ी से कमरे में कुंडे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिससे लक्ष्मी की मौके पर मौत हो गई कमरे में पहुंची उसकी ननद श्वेता ने जब देखा तो परिजनों में कोहराम मच गया। अनन फानन में उसे परिजनों ने तत्काल ही मृतक लक्ष्मी को नीचे उतारा 108 एंबुलेंस द्वारा लक्ष्मी को राजेपुर समुदाय स्वास्थ्य केंद्र लेकर परिजन पहुंचे। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर प्रमित राजपूत ने लक्ष्मी को मृत घोषित कर दिया। विपिन उसका पति होमगार्ड पर तैनात है जो की तहसील अमृतपुर में ड्यूटी करता है। मृतक का मायका नेहरा देव थाना लोनार जिला हरदोई में है। 8 वर्ष पूर्व शादी हुई थी विपिन के एक भी पुत्र है राजेपुर थाना पुलिस ने पंचायत नामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सोलंकी ने बताया तहरीर नहीं मिली है।
फांसी के फंदे पर लटक कर महिला ने की आत्महत्या पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
67
previous post