अज्ञात वाहन की टक्कर से एक की मौत एक घायल
भास्कर ब्यूरो
रिपोर्टर अतुल
फर्रुखाबाद राजेपुर विकासखंड क्षेत्र के गांव दहिलिया निवासी राजू जाटव 20 वर्ष पुत्र पुशे लाल जाटव
एवं पीयूष 13 वर्ष पुत्र रामू कुशवाहा निवासी दहिलिया राजू सुबह 11:00 अपने खेतों की तरफ घूमने गया था निविया दहिलिया मार्ग पर भैरव बाग के पास में अज्ञात वाहन में टक्कर मार दी जिसमें राजू 20 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई दूसरा साथी पीयूष 13 वर्ष घायल हो घायल पीयूष का निजी चिकित्सक के यहां उपचार चल रहा है राजू सभी भाई भाई बहनों में सबसे छोटा था पारिवारिक भाई मनोज कुमार लिखित तहरीर संबंधित थाने में दी गई
अज्ञात वाहन की टक्कर से एक की मौत एक घायल
181