Home उत्तर प्रदेश सीपी विद्यालय के लिपिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत -किराए वाले मकान के कमरे में पड़े बेड पर मिला शब

सीपी विद्यालय के लिपिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत -किराए वाले मकान के कमरे में पड़े बेड पर मिला शब

by admin
0 comment

सीपी विद्यालय के लिपिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
-किराए वाले मकान के कमरे में पड़े बेड पर मिला शब
भास्कर न्यूज :
रिपोर्टर जयपाल सिंह यादव
कायमगंज / फर्रुखाबाद
मूल रूप से जनपद कासगंज के निवासी रजत अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय हरिओम अग्रवाल नगर कायमगंज के सीपी विद्यालय में क्लर्क के पद पर कार्यरत होना बताए जा रहे हैं । रजत पिछले लंबे समय से कायमगंज में ही कई जगह किराए पर मकान लेकर रहते चले जा रहे थे । वर्तमान में वह नगर के समीप बसे गांव घसिया चिलौली निवासी सभासद नरेंद्र शर्मा के मकान में किराए पर ऊपरी मंजिल के कमरे में रह रहे थे । बताया गया कि रजत के माता-पिता की मौत लगभग 10 वर्ष पहले ही हो चुकी है । परिवार में उनकी एक बहन थी । जिसकी शादी उज्जैन में रजत ने कर दी थी । फिलहाल रजत अकेला ही यहां रह रहा था । आज सवेरे लिपिक रजत अग्रवाल को इस मकान में रहने वाले लोगों ने कमरे में पड़े बेड पर पड़ा देखा तो लोगों ने उन्हें उठाने का प्रयास किया । लेकिन वह नहीं उठा । उसकी लाश बेड पर पड़ी थी । कमरे में गैस से जलने वाला हीटर नुमा हंडा रखा हुआ था । वहीं टेबल पर कुछ खाने पीने की वस्तुओं के साथ ही शराब की एक बोतल भी रखी थी । सनसनीखेज घटना के बाद लोगों की वहां घर के बाहर काफी भीड़ जमा हो गई । बताया गया कि रजत के पिता यहां कायमगंज में रहकर तंबाकू दलाली का काम किया करते थे ।लेकिन माता-पिता की मौत के बाद बहन की शादी करने के उपरांत रजत अकेला ही रह गया था और वह निजी शिक्षण संस्थान वाले विद्यालय में क्लर्क की नौकरी करके अपना जीवन यापन करता था । इस दुखद घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली कायमगंज पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस ने घटनास्थल का वारीकी से निरीक्षण कर जो भी वस्तुएं वहां थी उन्हें भी देखा इसी के साथ सूचना पर फॉरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर साक्ष्य के लिए नमूने एकत्र किए । रजत की मौत की सूचना उसकी बहन को दे दी गई है । फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि मौत का असली कारण क्या रहा होगा । शराब की बोतल तथा खाने-पीने की चीजें जो मौके से मिली उनकी जांच साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट से प्राप्त मेडिकल परीक्षण के बाद ही मौत के कारण का पता लगने का अनुमान लगाया जा रहा है । बहन तथा दूर के रिश्तेदारों को सूचना दे दी गई थी । उनके आने का इंतजार किया जा रहा था l

You may also like

Leave a Comment

Bhaskar News Agency cover a wide subjects, including not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science

Laest News

Copyright@ 2024 Bhaskarnewsagency. All Rights Reserved. Designed  by  CodexFly Technology