हरदोई (लक्ष्मीकान्त पाठक)ब्लाक में अभिलेख गायब करने के मामले में बीडीओ ने लेखाकार व पटल सहायक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लेखाकार को गिरफ्तार कर लिया है।
विकास खण्ड बेंहदर में तत्कालीन लेखाकार सुसील कुमार व अतुल कुमार अवस्थी द्वारा वित्तीय वर्ष 2011-12 से वित्तीय वर्ष 201-19 तक के अनिस्तारित आडिट प्रस्तर को अनाधिकृत रूप से अभिलेख कार्यालय में प्रस्तुत न करने तथा चार्ज हस्तानांतरण उपलब्ध न कराने के कारण बेहतर ब्लाक की बीडिओ रीता ने थाना कासिमपुर में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 12/25अन्तर्गत धारा 316(4) दर्ज कर लेखाकार अतुल अवस्थी पुत्र इन्द्र कुमार अवस्थी निवासी राना वेणीमाधव मार्ग लालगंज रायबरेली को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।